दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बशीर धरमपुरिया की NIA हिरासत 7 दिनों के लिए बढ़ी, आतंकियों के लिए फंड जुटाने का है आरोप

धरमपुरिया की एनआईए हिरासत आज खत्म हो रही थी, जिसके बाद एनआईए ने उसे पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया, कोर्ट ने धरमपुरिया की NIA हिरासत 7 और दिन के लिए बढ़ा दी है.

बशीर धरमपुरिया की NIA हिरासत 7 दिन के लिए बढ़ी

By

Published : Jun 18, 2019, 11:30 PM IST

नई दिल्ली: पटियाला हाउस कोर्ट ने आतंकियों को आर्थिक मदद देने के आरोपी मोहम्मद आरिफ गुलाम बशीर धरमपुरिया की सात दिनों तक NIA हिरासत बढ़ा दी है. एडिशनल सेशंस जज पवन कुमार जैन ने ये आदेश दिया.

धरमपुरिया की एनआईए हिरासत आज खत्म हो रही थी, जिसके बाद एनआईए ने आज उसे पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया. पिछले 13 जून को कोर्ट ने आरोपी को एनआईए की हिरासत में भेज दिया था. एनआईए ने धरमपुरिया को 12 जून को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया था.

धरमपुरिया पर पाकिस्तानी आतंकी संगठन फलाह-ए-इंसानियत के जरिए आतंकियों को आर्थिक मदद देने का आरोप है. वो अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए दुबई में छिपकर रह रहा था.

धरमपुरिया गुजरात के वलसाड का रहने वाला है. एनआईए ने धरमपुरिया के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया था. फलाह-ए-इंसानियत की ओर से आतंकियों को आर्थिक मदद करने के मामले में ये पांचवीं गिरफ्तारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details