दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अगस्ता वेस्टलैंड: कोर्ट ने क्रिश्चियन मिशेल को एकांत कारावास से निकालने का दिया आदेश - delhi patiala house court

सीबीआई की तरफ से वकील डीपी सिंह और ईडी की ओर से वकील एनके माटा ने कहा था कि मिशेल एक विदेशी नागरिक है और उसे प्रत्यर्पित कर लाया गया है. उसकी सुरक्षा देश की जिम्मेदारी है.

अगस्ता वेस्टलैंड: कोर्ट ने क्रिश्चियन मिशेल को एकांत कारावास से निकालने का दिया आदेश

By

Published : Mar 19, 2019, 6:34 PM IST

Updated : Mar 20, 2019, 12:48 PM IST

नई दिल्ली: पटियाला हाउस कोर्ट ने तिहाड़ जेल प्रशासन को निर्देश दिया है कि वो अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला मामले के आरोपी क्रिश्चियन मिशेल को एकांत कारावास से निकाले. साथ ही कोर्ट ने तिहाड़ जेल प्रशासन को आदेश दिया है कि पालन संबंधी रिपोर्ट कोर्ट में तीन दिनों के अंदर पेश करें.

बुधवार को तिहाड़ जेल प्रशासन ने कोर्ट में जेल नंबर 7 का 13 से 17 फरवरी के बीच का सीसीटीवी फुटेज पेश किया. फुटेज को देखने के बाद कोर्ट ने पाया कि मिशेल को एकांत कारावास में रखा गया है. स्पेशल सीबीआई जज अरविंद कुमार ने तिहाड़ जेल प्रशासन को निर्देश दिया है कि वो मिशेल को एकांत कारावास से बाहर निकाले. आपको बता दें कि पिछले 16 मार्च को कोर्ट ने तिहाड़ जेल प्रशासन को सीसीटीवी फुटेज पेश करने के निर्देश दिये थे.

प्रताड़ित करने का आरोप
14 मार्च को तिहाड़ जेल ने कोर्ट को बताया था कि इस मामले के आरोपी क्रिश्चियन मिशेल का ये आरोप गलत है कि उसे जेल के अंदर प्रताड़ित किया जा रहा है. तिहाड़ जेल प्रशासन ने स्पेशल जज अरविंद कुमार को बताया था कि मिशेल को जेल मैन्युअल के मुताबिक सभी सुविधाएं दी जा रही हैं. सुनवाई के दौरान तिहाड़ जेल के अधिकारी ने कोर्ट को एक हार्ड डिस्क सौंपा था. जिसमें तिहाड़ जेल के सीसीटीवी फुटेज दिखाए गए हैं. उस सीसीटीवी फुटेज में मिशेल को टहलने, कैंटीन में जाने और दूसरे कैदियों से मिलते हुए दिखाया गया है. सीबीआई की ओर से वकील डीपी सिंह और ईडी की ओर से वकील एनके माटा ने कहा था कि मिशेल एक विदेशी नागरिक है और उसे प्रत्यर्पित कर लाया गया है. उसकी सुरक्षा देश की जिम्मेदारी है.

मिशेल ने जेल शिफ्ट करने की रखी थी मांग
11 मार्च को कोर्ट ने अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला मामले के आरोपी क्रिश्चियन मिशेल से जेल के अंदर पूछताछ करने की ईडी को अनुमति दी थी. स्पेशल जज अरविंद कुमार ने ईडी को निर्देश दिया था कि वो 13 और 14 मार्च को मिशेल से जेल के अंदर पूछताछ करे. कोर्ट ने तिहाड़ जेल प्रशासन को निर्देश दिया था कि वे मिशेल को जेल में शिफ्ट किए जाने की सीसीटीवी फुटेज की रिकॉर्ड कोर्ट को सौंपें. सुनवाई के दौरान मिशेल ने कहा था कि वो मई 2014 में सीबीआई के अधिकारी राकेश अस्थाना से मिला था. राकेश अस्थाना ने उससे कहा था कि अगर वो सहयोग नहीं करेगा तो उसकी जिंदगी तबाह हो जाएगी. मिशेल ने कोर्ट में अर्जी दाखिल कर जेल नंबर 7 में शिफ्ट करने की मांग की थी.

Last Updated : Mar 20, 2019, 12:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details