दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मंदिर में दर्शन कर हाथ में झाड़ू लिए AAP उम्मीदवार ने मांगे वोट - tample

राजधानी दिल्ली में मौसम बदल रहा है. राजनीति का पारा दिन-प्रतिदिन ऊपर चढ़ रहा है. सभी पार्टियां प्रचार-प्रसार के माध्यम से जनता का समर्थन हासिल करने का प्रयास कर रही है.

AAP उम्मीदवार ने मांगे वोट

By

Published : Apr 28, 2019, 8:21 PM IST

Updated : Apr 28, 2019, 11:47 PM IST

नई दिल्ली: देश में चुनावी मौसम चल रहा है और सारी राजनैतिक पार्टियां जनता को अपने पक्ष में करने के लिए सारे हथकंडे अपना रही है. इसी कड़ी में आज आम आदमी प्रार्टी के नेता पंकज गुप्ता ने पहले मंदिर में दर्शन किए फिर लोगों से वोट देने की अपील की.

AAP उम्मीदवार ने मांगे वोट

दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी ने सबसे पहले अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए थे. आम आदमी पार्टी पूर्ण राज्य के मुद्दे पर दिल्ली की सातों सीटों पर चुनाव लड़ रही है.

वोट देने की अपील की
पंकज गुप्ता ने 'मंजनू का टीला' पहुंचकर पदयात्रा की और घर-घर जाकर लोगों से वोट देने की अपील की. अपनी पदयात्रा शुरू करने से पहले पंकज गुप्ता ने मंदिर में जाकर दर्शन किए, फिर हाथ में झाड़ू लेकर इलाके की गलियों में निकल पड़े. पंकज गुप्ता ने घर-घर जाकर बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया और युवाओं को गले लगा कर उनसे आम आदमी पार्टी के पक्ष में वोट देने की अपील की.

चांदनी चौक लोकसभा सीट से कांग्रेस पार्टी ने जय प्रकाश अग्रवाल को उम्मीदवार बनाया है और भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर मौजूदा सांसद डॉ. हर्षवर्धन चुनावी मैदान में हैं.

Last Updated : Apr 28, 2019, 11:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details