नई दिल्ली/गाजियाबाद:दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने सर्दियों के मौसम में प्रदूषण से लड़ने के लिए एक ब्लूप्रिंट लागू कर दिया है. बुधवार 1 नवंबर से राष्ट्रीय राजधानी में ग्रैप-2 लागू कर दिया है. दिल्ली में bs3 और bs4 बसों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लग गई है. एक अनुमान के मुताबिक हर दिन उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान समेत अन्य राज्यों से तकरीबन 5,000 बसें दिल्ली में प्रवेश करती हैं. जिनमें ज्यादातर bs3 और bs4 बसें होती हैं.
उत्तर प्रदेश से गाजीपुर बॉर्डर की सीमा से दिल्ली में बड़ी संख्या में वाहन दाखिल होते हैं. ऐसे में गाजीपुर बॉर्डर पर bs3 और bs4 बस के प्रवेश को रोकने के लिए कोई खास इंतजाम नहीं दिखाई दी. गाजीपुर बॉर्डर पर मौजूद एमसीडी टोल टैक्स कर्मचारियों ने बताया कि हमारे पास बसों के प्रवेश या रोक से संबंधित कोई नई नोटिफिकेशन नहीं आई है. हमारा काम केवल व्यावसायिक वाहनों से टोल वसूल करना है.