नई दिल्ली: एनडीएमसी ने कनॉट प्लेस के इनर सर्कल में 1 दिन के लिए नो व्हीकल जोन का ट्रायल किया. जिसकी वजह से रविवार को पूरा कनॉट प्लेस एक तरह से शांत दिखाई दिया.
रविवार का दिन होने के बावजूद भी पूरे बाजार में भीड़ की खासा कमी देखी गई. आमतौर पर इस दिन कनॉट प्लेस का बाजार लोगों की भीड़ से भरा रहता है लेकिन नो व्हीकल जोन होने की वजह से बाजार में लोगों की संख्या में खासा कम दिखी.
NDMC ने किया नो व्हीकल जोन का ट्रायल बिजनेस में हुआ 80% का नुकसान
वहीं व्यापारियों ने सीधे तौर पर अपने बिजनेस में हो रहे घाटे के लिए एनडीएमसी को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि एनडीएमसी की बेबुनियाद नीतियों की वजह से उन्हें 1 दिन के बिजनेस में 80% का नुकसान उठाना पड़ रहा है.
ईटीवी भारत ने की लोगों से बातचीत
ईटीवी भारत की टीम ने कनॉट प्लेस के इनर सर्किल में हुए नो व्हीकल जोन के बारे में आम लोगों से जानने की कोशिश की, तो लोगों ने साफ तौर पर कहा कि नो व्हीकल जोन को थोड़ा और प्लानिंग के साथ करना चाहिए था. वहीं सीनियर सिटीजन के लिए ट्रैवल करने के लिए खास इंतजाम होने चाहिए थे.
NDMC ने किया नो व्हीकल जोन का ट्रायल साथ ही इसे लागू करने से पहले इस बात की जानकारी सबको देनी चाहिए थी कि इनर सर्कल में नो व्हीकल जोन रविवार के दिन किया जाएगा.
बड़े रेस्टोरेंट्स भी दिखें खाली
वहीं कनॉट प्लेस के बड़े रेस्टोरेंट्स की बात करे तो वहां भी कुछ इसी तरह का नजारा देखने को मिला. कस्टमर्स रेस्टोरेंट्स से नदारद रहे क्योंकि इनर सर्किल में नो व्हीकल जोन होने की वजह से ज्यादा कस्टमर नहीं आ सकें.