नई दिल्लीः बाहरी जिले की नांगलोई पुलिस ने एक भगौड़े को गिरफ्तार किया है. सालों से पुलिस को चकमा दे कर गिरफ्तारी से बचता आ रहा था. इसकी पहचान प्रकाश वर्मा के रूप में हुई है. हरियाणा के भिवानी का रहने वाला है. डीसीपी समीर शर्मा के अनुसार लगातार फरार चल रहे भगौड़ों को दबोचने के लिए एसीपी नांगलोई की देखरेख में एक पीओ टीम बनायी गयी है.
पुलिस सूत्रों को सक्रिय कर भगौड़ों के बारे में जानकारियों को विकसित कर लगातार उनके लोकेशन को ट्रैक कर उसकी पकड़ के लिए लगी रहती है. इसी क्रम में उन्हें एक भगौड़े के बारे में जानकारी मिली. जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी को हरियाणा के भिवानी से गिरफ्तार कर लिया.
इसे भी पढ़ेंःलूट और स्नैचिंग करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़
जानकारी के अनुसार 2016 में दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट के तहत दर्ज मामले में पुलिस को इसकी तलाश थी. लगातार फरार रहने की वजह से तीस हजारी कोर्ट ने 21 अप्रैल 2022 को इसे भगौड़ा घोषित किया था. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.