दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नांगलाेई पुलिस ने चेक बाउंस मामलों के फरार चल रहे भगौड़े को हरियाणा में दबोचा

2016 में दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था. लगातार फरार रहने की वजह से तीस हजारी कोर्ट ने 21 अप्रैल 2022 को आराेपी काे भगौड़ा घोषित कर दिया. नांगलाेई पुलिस ने आरोपी को हरियाणा से गिरफ्तार किया.

हरियाणा में दबोचा
हरियाणा में दबोचा

By

Published : Jul 31, 2022, 9:42 AM IST

नई दिल्लीः बाहरी जिले की नांगलोई पुलिस ने एक भगौड़े को गिरफ्तार किया है. सालों से पुलिस को चकमा दे कर गिरफ्तारी से बचता आ रहा था. इसकी पहचान प्रकाश वर्मा के रूप में हुई है. हरियाणा के भिवानी का रहने वाला है. डीसीपी समीर शर्मा के अनुसार लगातार फरार चल रहे भगौड़ों को दबोचने के लिए एसीपी नांगलोई की देखरेख में एक पीओ टीम बनायी गयी है.

पुलिस सूत्रों को सक्रिय कर भगौड़ों के बारे में जानकारियों को विकसित कर लगातार उनके लोकेशन को ट्रैक कर उसकी पकड़ के लिए लगी रहती है. इसी क्रम में उन्हें एक भगौड़े के बारे में जानकारी मिली. जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी को हरियाणा के भिवानी से गिरफ्तार कर लिया.

इसे भी पढ़ेंःलूट और स्नैचिंग करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़

जानकारी के अनुसार 2016 में दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट के तहत दर्ज मामले में पुलिस को इसकी तलाश थी. लगातार फरार रहने की वजह से तीस हजारी कोर्ट ने 21 अप्रैल 2022 को इसे भगौड़ा घोषित किया था. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

नाइजीरियन को किया डिपोर्टःमोहन गार्डन पुलिस ने इलाके में अवैध रूप से रह रहे तीन नाइजीरियन को पकड़ा है. डीसीपी एम. हर्षवर्धन के अनुसार पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस और सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर अवैध रूप से इलाके में मौजूद अफ्रीकनों से पूछताछ की. वैलिड वीजा और पासपोर्ट की मांग की गयी, लेकिन वो भारत में रहने के लिए कोई वैलिड डाक्यूमेंट्स नहीं दे पाये.

इनका वीजा एक्सपायर हो चुका था. ओवर स्टेइंग को ले कर भी वो कोई सपोर्टिव डाक्यूमेंट्स नहीं दे पाये. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. पुलिस ने सभी को FRRO के समक्ष प्रस्तुत कर दिया, जहां से उसे डिपोर्ट करने के लिए डिटेंशन सेंटर भेज दिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details