नई दिल्लीः नजफगढ़ पुलिस ने दिल्ली गेट इलाके में वाहनों की चेकिंग की. नजफगढ़ पुलिस की इस कार्रवाई का मकसद बदमाशों पर लगाम लगाना है, ताकि आम नागरिक सुरक्षित रहें. चेकिंग के दौरान पुलिस टीम यहां से गुजरने वाले सभी वहानों की चेकिंग कर रही है. इस दौरान सभी छोटे-बड़े वाहनों को चेक किया जा रहा है. ताकि किसी तरह की आपराधिक गतिविधियों को अंजाम नहीं दिया जा सके.
फायरिंग की वारदातों के बाद नजफगढ़ पुलिस ने बढ़ाई चौकसी - हाई अलर्ट
नजफगढ़ इलाके में कुछ दिनों से कई फायरिंग की वारदातें हुई है. इसी बीच स्थानीय पुलिस को हाई अलर्ट कर दिया गया है. वहीं पुलिस द्वारा हर एक इलाके में पिकेट लगाकर वाहनों की चेकिंग की जा रही है.
नजफगढ़ पुलिस चेकिंग
हथियार से लैस पुलिस स्टाफ बंकर पर हैं तैनात
इस दौरान हथियारों से लैस पुलिस स्टाफ बंकर पर तैनात हैं, जो पूरे इलाके में कड़ी निगरानी रख रहे हैं. जिससे कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या बदमाश उनकी आंखों में धूल झोंक कर ना निकल सके. बता दें कि पिछले कुछ दिनों में नजफगढ़ इलाके में कई जगह फायरिंग की वारदातें हुई है, जिसके बाद से पुलिस हाई अलर्ट पर है.
Last Updated : Jul 4, 2020, 7:15 AM IST