नई दिल्ली:नांगलोई के लक्ष्मी पार्क स्थित बिस्किट फैक्ट्री चौक पर उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल हो गया, जब अचानक वहां की एक केमिकल फैक्ट्री में आग लग गई. तुरंत ही आग की सूचना फायर कंट्रोल रूम को दी गई और एक दर्जन भर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच आग बुझाने में जुट गईं.
आग की लपटों को देखकर आग की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है. ये एक केमिकल फैक्ट्री है, जहां आज दिन में आग लग गई, जिसकी सूचना मिलते ही फायर की एक दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंच गई. हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
नांगलोई की केमिकल फैक्ट्री में आग, फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने चार घंटे में पाया काबू
नांगलोई के लक्ष्मी पार्क स्थित बिस्किट फैक्ट्री चौक पर आज दिन में अचानक आग लग गई. केमिकल फैक्ट्री में लगी आग पर दमकल की करीब 15 गाड़ियों ने काबू पाया.
नागलोई की केमिकल फैक्ट्री में आग
ये भी पढ़ें-अलीपुर में जींदपुर गांव के पास कार में लगी भीषण आग, बाल-बाल बचा ड्राइवर
राहत की बात यह है अभी तक किसी भी तरह की कैजुअल्टी की सूचना नहीं है. आग पर काबू पाने में 15 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों का इस्तेमाल करना पड़ा, लेकिन फिलहाल मौके पर पूरी तरह कूलिंग करने का काम चल रहा है.