नई दिल्ली:दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. अब तक 3,51,006 छात्रों ने पंजीकरण किया है जबकि 2,30,834 छात्रों ने पंजीकरण शुल्क जमा किया है. वहीं इसमें डेढ़ लाख से अधिक सामान्य वर्ग श्रेणी के छात्रों ने आवेदन किया है.
दिल्ली विश्वविद्यालय एडमिशन प्रक्रिया
दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए दाखिला प्रक्रिया चल रही है वहीं स्नातक पाठ्यक्रम में अब तक 3,51,006 छात्रों ने पंजीकरण करा दिया है. जिसमें 2,30,834 छात्रों ने पंजीकरण शुल्क जमा करा दिया है.
वही अगर कैटेगरी वॉइस बात करें तो सामान्य वर्ग श्रेणी के 1,51,051 छात्र, ओबीसी के 42,639 छात्र, एससी के 26,685 छात्र, एसटी के 4602 छात्र और ईडब्ल्यूएस के 5857 छात्रों ने आवेदन किया है. बता दें कि स्नातक पाठ्यक्रम में करीब 70 हजार सीट है.
वहीं अगर पोस्ट ग्रेजुएशन में 140598 छात्रों ने पंजीकरण किया है जिसमें 110226 छात्रों ने आवेदन शुल्क जमा करा दिया है. वहीं कैटेगरी वाइज अगर बात करें तो सामान्य वर्ग 59,114, ओबीसी 25,663, एससी 15815 एसटी 4147 और ईडब्ल्यूएस 5487 छात्रों ने आवेदन किए हैं.
बता दें कि पोस्ट ग्रेजुएशन में करीब 11 हज़ार सीट है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 18 जुलाई है.