नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के 1731 निजी स्कूलों में नर्सरी दाखिले के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर को खत्म हो गई. 23 नवंबर से शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया में बहुत स्कूल ऐसे हैं, जिनमें नर्सरी दाखिले के लिए स्वीकृत सीटों से कई गुना अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं.
मयूर विहार फेस-3 स्थित विद्या बाल भवन के प्रधानाचार्य डॉ. सतबीर शर्मा ने बताया कि उनके स्कूल में नर्सरी दाखिले के लिए 90 सीटें स्वीकृत हैं. इन सीटों पर दाखिले के लिए 490 आवेदन आए हैं. अब इन आवेदनों में से मानदंड़ों के आधार पर बच्चों को चयनित करके दाखिला दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि सीटों की तुलना में पांच गुने से ज्यादा आवेदन आने के चलते अब बच्चों की वरीयता सूची तैयार करने में खासी मशक्कत करनी पड़ेगी.
ये भी पढ़ें:रजिस्ट्रेशन फार्म में मिल रही गलतियां, स्कूल प्रमुख बोले- न हों परेशान, गलती सुधारने का मिलेगा मौका
वहीं, रोहिणी स्थित माउंट आबू स्कूल के प्रबंधक भरत अरोड़ा ने बताया कि उनके स्कूल में नर्सरी की 120 सीटें हैं, जिन पर दाखिले के लिए 1600 आवेदन आए हैं. इन आवेदनों में से दाखिला मानदंड़ों के अंकों के अनुसार वरीयता सूची तैयार की जाएगी. इसके बाद निदेशालय की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी. उन्होंने बताया कि कोरोना काल के बाद साल दर साल अब नर्सरी में दाखिला लेने वाले बच्चों की संख्या बढ़ रही है.