दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के मनोहर लोहिया अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में घुसा बंदर, डंडा लेकर पीछे भागे डॉक्टर, देखें वीडियो - RML Hospital in delhi

दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में बंदर घुसने से हड़कंप मच गया. ये बंदर अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर में अचानक अंदर घुस गया. डॉक्टर डंडा लेकर बंदर के पीछे भागते हुए नजर आए.

RML अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में घुसा बंदर
RML अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में घुसा बंदर

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 9, 2023, 5:36 PM IST

Updated : Sep 9, 2023, 6:30 PM IST

RML अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में घुसा बंदर

नई दिल्ली: दिल्ली के एक अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में बंदर घुसने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल का बताया जा रहा है. इस वीडियो में एक बंदर न्यूरो सर्जरी के ऑपरेशन थिएटर के अंदर घूमता दिखाई दे रहा है. ऑपरेशन थिएटर कर्मी हाथ में एक छड़ी लेकर बंदर को भगाता हुआ दिखाई दे रहा है. वहीं, दूसरी तरफ से एक महिला के जोर जोर से हंसने की आवाज भी आ रही है. साथ ही अन्य ऑपरेशन थिएटर कर्मियों की आपस में बातचीत करने की आवाज भी आ रही है.

ऑपरेशन थिएटर में बंदर का घुसना अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही मानी जा रही है, क्योंकि ऑपरेशन थिएटर के अंदर केवल ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर और उनके सहयोगी टीम ही प्रवेश करती है. मरीज के परिजनों तक को अंदर नहीं प्रवेश दिया जाता है. लेकिन ऐसी संवेदनशील जगहों पर एक बंदर का घुस जाना अस्पताल प्रशासन पर बड़े सवाल खड़े करता है. वहीं, अस्पताल प्रबंधन ने कहा कि यह वीडियो पुराना हो सकता है.

बता दें कि अस्पताल में बंदरों की समस्या काफी पुरानी है. बंदरों को भागने के लिए कई लंगूर वाले भी रखे गए हैं. अस्पताल का एक ऑपरेशन थिएटर टॉप फ्लोर पर है. वहां अधिक बंदर आते हैं. अभी जी20 शिखर सम्मेलन के चलते दो दिन से लंगूर वाले नहीं आ रहे हैं. इसलिए बंदरों की समस्या ज्यादा बढ़ गई है. सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को देखकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

डॉक्टर सुमित शाह ने लिखा कि आवारा जानवर चाहे वह कुत्ता, गाय, बंदर, भैंस आदि हो, शहरी क्षेत्रों में एक बड़ा खतरा बन गया है. धर्मवीर नाम के यूजर ने लिखा "वीडियो पहली बार सामने आया होगा वरना ओटी में बंदर तो कई बार घुसे होंगे. उल्लेखनीय है कि आरएमएल अस्पताल केंद्र सरकार द्वारा संचालित दिल्ली का बड़ा अस्पताल है. एम्स, सफदरजंग के बाद इसे तीसरा बड़ा अस्पताल माना जाता है.

ये भी पढ़ें:

  1. G-20 Summit: दिल्ली सरकार के पांच बड़े अस्पताल हाई अलर्ट पर, 155 बेड किए गए आरक्षित
  2. Rabies Alert: कुत्तों के बढ़ते आतंक को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी, जानें कैसे करें बचाव
Last Updated : Sep 9, 2023, 6:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details