नई दिल्ली:दरियागंज इलाके में हुई 50 साल के व्यक्ति की हत्या के मामले में पुलिस ने उसके ही एक रिश्तेदार को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने मृतक को 15 हजार रुपये उधार दिए थे. ये रकम वापस मांगने पर वो उसे अपशब्द कह रहा था. इसी गुस्से में आकर उसने हत्या को अंजाम दे डाला. वारदात वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई थी.
बेहोशी की हालत में मिला था शख्स
डीसीपी मनदीप सिंह रंधावा के मुताबिक 29 अक्टूबर की रात दरियागंज इलाके में फुटपाथ पर एक शख्स बेहोशी की हालत में मिला था. मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि उसके गले पर चोट के निशान है. उसे एलएनजेपी अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के शव को मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के शव गृह में रखवा कर छानबीन शुरू की गई. पुलिस को कुछ देर बाद उसके भतीजे मिले. जिन्होंने उसकी शिनाख्त 50 साल के दादी बहादुर के रूप में की. वो नेपाल का रहने वाला था.
सीसीटीवी से मिला पुलिस को सुराग
मृतक के पोस्टमार्टम से पता चला कि गला दबाकर उसकी हत्या की गई है. इस बाबत हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की गई. पुलिस टीम ने जब आसपास के सीसीटीवी की फुटेज खंगाली तो हत्या की ये घटना एक सीसीटीवी फुटेज में कैद थी. अंधेरा होने की वजह से आरोपी का चेहरा साफ नहीं दिख रहा था. इस दौरान पता चला कि मरने वाला शराब पीने का आदी था. वो अपने रिश्तेदार टेकराज के साथ शराब पीने के लिए निकला था. टेकराज फरार था, जिससे उसके ऊपर पुलिस का शक गया.
15 हजार की लेन देन में हुई हत्या
पुलिस टीम ने गुप्त सूचना पर दरियागंज इलाके से उसे पकड़ लिया. पुलिस को उसने बताया कि शराब के नशे में उसने दादी बहादुर की हत्या कर दी. उसने पुलिस को बताया कि वो नेपाल का रहने वाला है और यहां मजदूरी के लिए आया है. वो रोज शराब पीता था. टेकराज ने कहा कि उसने 15 हजार रुपये दादी बहादुर को दिए थे, जो वो लौटा नहीं रहा था. इस बात को लेकर शराब के नशे में उनके बीच में झगड़ा हुआ. इसमें दादी उसे अपशब्द कहने लगा. इस पर उसने गुस्से में आकर गला दबाकर दादी बहादुर की हत्या कर दी.