नई दिल्ली:राष्ट्रीय राजधानी सिविल सेवा प्राधिकरण बनाने के लिए केंद्र सरकार के अध्यादेश लाए जाने के बाद दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू से सोमवार को मुलाकात की. राष्ट्रपति भवन से निमंत्रण मिलने के बाद एलजी राष्ट्रपति भवन पहुंचे थे. राजनिवास के सूत्रों के अनुसार, दोनों ने नए अध्यादेश को लागू करने और दिल्ली की प्रशासनिक व्यवस्था में सुधार करने पर चर्चा की.
विश्वस्त सूत्रों के अनुसार, राष्ट्रपति और उप राज्यपाल दोनों ने इस बात पर काफी विचार-विमर्श किया कि दिल्ली की जनता की भलाई और राजधानी में नागरिक सुविधाओं को बढ़ाने व उनकी समय पर डिलीवरी हो, यह सुनिश्चित करने के लिए क्या कदम उठाए जाएं.
राष्ट्रपति भवन के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर राष्ट्रपति ने मुलाकात के बारे में जानकारी दी गई. वहीं, उपराज्यपाल ने भी ट्वीट कर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि कई विषयों पर उन्होंने राष्ट्रपति महोदय से दिशा निर्देश प्राप्त किए.