नई दिल्ली: 28 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे. पीएम ने नए संसद भवन की एक झलक पौने दो मिनट का एक वीडियो भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया. पीएम ने कहा कि यह एक अद्भुत पल हैं. उन्होंने देशवासियों से अपील की है कि इस वीडियो में अपना वाइस ओवर दे, जिनका अच्छा वाइस ओवर होगा. उनके वीडियो को वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स से शेयर करेंगे. जहां एक तरफ नए संसद भवन के उद्घाटन की सभी तैयारी कर ली गई है.
वहीं, दूसरी तरफ जंतर-मंतर पर बैठे पहलवानों के महापंचायत को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू), जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय (जामिया), दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) के छात्र संगठनों ने ऐलान किया है कि वह भी इस महापंचायत को समर्थन देंगे. वहीं, बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक, विनेश फोगाट ने ऐलान किया है कि वह नए संसद भवन के बाहर महापंचायत करेंगे. इसके लिए वह जन समर्थन भी जुटा रहे हैं. बजरंग ने बीते दिनों पहले हरियाणा में हुई एक बैठक में लोगों से अपील की है कि वह ज्यादा से ज्यादा संख्या में नए संसद भवन पहुंचे. आइए जानते हैं किस किस छात्र संगठन ने समर्थन देने का ऐलान किया है...
जेएनयू छात्र संगठन की अध्यक्ष बोलीं- हमारा समर्थन है
जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय (जेएनयू) की छात्र संगठन जेएनयूएसयू और एसएफआई की दिल्ली अध्यक्ष आइसे घोष ने बताया कि जेएनयू, जामिया डीयू के छात्र महा पंचायत में समर्थन देने जाएंगे. हमारा पहले दिन से पहलवानों को समर्थन हैं. उन्होंने बताया कि बीते दिनों पहले जब जंतर-मंतर से इंडिया गेट तक मार्च निकाला गया तब भी हमारा समर्थन था. हम 28 मई को भी पहलवानों को समर्थन देने जाएंगे. उन्होंने बताया कि हम विभिन्न कॉलेज के छात्रों के संपर्क में हैं कि वह भी रविवार को ज्यादा संख्या में पहुंचे.