दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

हुनर हाट: PM मोदी के चाय पीने के बाद घटाए दाम, स्टॉल पर लगी भीड़ - Hunar Haat

इंडिया गेट पर लगे हुनर हाट का दौरा करने के लिए पहुंचे थे. जहां उन्होंने जिस दुकान पर चाय पी थी. उस दुकान पर हुनर हाट के आखिरी दिन तक लोगों की भीड़ लगी रही. दुकानदार ने भी चाय के दाम 40 रुपये घटा कर 15 रुपये कर दिए.

Hunar Haat 2020
हुनर हाट 2020

By

Published : Feb 23, 2020, 9:07 PM IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अचानक से इंडिया गेट पर लगे हुनर हाट का दौरा करने के लिए पहुंचे थे. जहां पर उन्होंने मेरठ से आए रेहान खान कि चाय के स्टॉल पर चाय पी. जिसके बाद से इस स्टॉल पर लगातार लोगों की भीड़ बढ़ गई. इतना ही नहीं दुकानदार ने भी लोगों की भीड़ को देखते हुए चाय के दाम घटा दिए. जो चाय वो पहले 40 रुपये की दे रहे थे. वो उन्होंने 15 रुपये की बेचना शुरू कर दिया.

चाय के स्टॉल पर लगी भीड़
प्रधानमंत्री मोदी ने पी थी चाय


दुकानदार रेहान खान ने बताया कि पहले भी लोग चाय पीने के लिए उनके स्टॉल पर आ रहे थे, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हुनर हाट का दौरा करने के बाद लोगों को इसके बारे में ज्यादा जानकारी मिली है. लोग उत्साहित होकर ज्यादा से ज्यादा हुनर हाट में पहुंचे हैं और अलग-अलग स्टॉल पर जा रहे हैं.


लोगों को पसंद आ रही रेहान खान की चाय


रेहान खान का कहना था कि उनके पास अरोनाज चाय है जो विदेश में एक्सपोर्ट की जाती है, लेकिन वो इसे भारत में लोगों के बीच प्रसिद्ध कर रहे हैं, जो लोगों को बेहद पसंद आ रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उनकी स्टॉल पर आए थे और उन्होंने यहां से चाय पी थी. जिसके पैसे भी उन्होंने दिए थे. उसके बाद से लगातार लोगों की भीड़ यहां पर बढ़ गई है और उन्होंने भी अपनी चाय के दाम घटा दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details