दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

राहुल गांधी द्वारा 'सभी मोदी चोर हैं' के बयान के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई टली - minakshi lekhi

याचिका में राहुल गांधी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 124ए के तहत मामला दर्ज करने की मांग की गई है. याचिका में कहा गया है कि राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की है.

राहुल गांधी द्वारा 'सभी मोदी चोर हैं' के बयान के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई टली

By

Published : Apr 22, 2019, 5:48 PM IST

नई दिल्ली: पटियाला हाउस कोर्ट ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ आपराधिक केस दर्ज करने के लिए दायर याचिका पर सोमवार को सुनवाई टाल दी गई है. कोर्ट इस मामले पर कल यानि 23 अप्रैल को सुनवाई करेगा.

ये याचिका जोगिंदर तुली ने दायर की है. याचिका में राहुल गांधी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 124ए के तहत मामला दर्ज करने की मांग की गई है. याचिका में कहा गया है कि राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की है. वहीं राहुल द्वारा सभी मोदी चोर हैं के बयान पर उनके खिलाफ देशद्रोह के तहत एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है.

आपको बता दें कि राहुल गांधी के खिलाफ राफेल मामले में उनके बयान 'चौकीदार चोर हैं' के खिलाफ सुप्रीम में याचिका दायर की गई है. सुप्रीम कोर्ट ने उनके उस बयान पर राहुल गांधी को नोटिस जारी किया है. सुप्रीम कोर्ट उस मामले पर 22 मई को सुनवाई करेगी.

इन नेताओं ने दर्ज कराया है मामला
वहीं सुप्रीम कोर्ट ने बीजेपी नेता मीनाक्षी लेखी की याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा था कि हमने कभी भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की है. राहुल गांधी के बयान को लेकर बिहार के उप-मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने भी केस दर्ज कराया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details