नई दिल्ली: बल्लीमारान विधानसभा दिल्ली की ऐसी सीट है जिसपर सभी की निगाहें टिकी रहती है. इसी कड़ी में कांग्रेस उम्मीदवार हारून यूसुफ ने इस प्रख्यात सीट से अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी और आप पार्टी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि जामिया और जेएनयू में जिझ तरह से छात्रों को बर्बरता के साथ मारा गया, हमारे नेता उसका डटकर मुकाबला कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने आंदोलन किया था तो अंग्रेजों को देश छोड़कर भागना पड़ा था, अगर बीजेपी ये सोचती है कि संविधान के बगैर देश चल सकता है तो ये हम कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे.
बल्लीमारान विधानसभा: कांग्रेस उम्मीदवार हारून यूसुफ ने भरा पर्चा
सोमवार को बल्लीमारान विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार हारून यूसुफ ने नामांकन दाखिलस किया. उन्होंने इस मौके पर बीजेपी और आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कि कांग्रेस ने आंदोलन किया था तो अंग्रेजों को देश छोड़कर भागना पड़ा था, अगर बीजेपी ये सोचती है कि संविधान के बगैर देश चल सकता है तो ये हम कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे.
'झूठे वादे करना और झांसा देना केजरीवाल की आदत है'
जामिया और जेएनयू में छात्रों को मारा गया तो उसके बाद समर्थन करना तो दूर अरविंद केजरीवाल उनकी सुध-बुध लेने तक नहीं पहुंचे. एनआरसी का मुद्दा किसी एक समुदाय का नहीं है, जामिया और जेएनयू में हर धर्म के लोग एक साथ खड़े हैं. जिस तरह छात्र छात्राओं को पीटा गया, अरविंद केजरीवाल को शर्म आनी चाहिए, झूठे वादे करना और झांसा देना उनकी आदत है, लेकिन इसमें तो उन्होंने झांसा तक नहीं दिया.
कांग्रेस का गढ़ रह चुकी है बल्लीमारान विधानसभा
कांग्रेस ऐसी पार्टी है जिसने इस सीट पर 1993 से 2003 तक जीत हासिल की है. 5 बार कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में उतरने वाले हारून यूसुफ यहां से अपने जीत के परचम लहरा चुके हैं. लेकिन जब 2015 में आम आदमी पार्टी से इमरान हुसैन ने जीत हासिल की और दूसरे स्थान बीजेपी से श्यामलाल मोरवाल रहें. हारून यूसुफ फिर तीसरे स्थान पर आ गए थे. अब देखना ये होगा इस विधानसभा चुनाव में बल्लीमारान विधानसभा किसका गढ़ बनता है और कौन यहां पर जीत हासिल करता है.