नई दिल्ली:आप देख सकते हैं यह नजारा गफ्फार मार्केट की मेन रोड का है,जहां जगह-जगह केवल कूड़े का अंबार लगा हुआ नजर आ रहा है. इसकी वजह से जहां एक ओर वाहन चालकों के लिए हादसों के शिकार होने का खतरा बना रहता है, तो वहीं दूसरी ओर मेन रोड पर स्थित दुकानों के संचालकों को भी परेशानी होती है.
सेंट्रल दिल्ली के गफ्फार मार्केट में जगह-जगह लगा कूड़े का अंबार
यह नजारा सेंट्रल दिल्ली की मशहूर गफ्फार मार्केट का है जहां लगभग 1 महीने से सड़कों पर कूड़े का अंबार लगा हुआ है. लेकिन एमसीडी द्वारा समय पर कूड़ा न उठवाए जाने की वजह से यहां के दुकानदारों को काफी परेशानी हो रही है.
कूड़े के अंबार की वजह से दूषित हो रहा है वातावरण
इस बारे में हमारी टीम से बातचीत करते हुए गफ्फार मार्केट के दुकानदारों ने बताया कि नगर निगम द्वारा पिछले एक महीने से गफ्फार मार्केट से कूड़ा नहीं उठवाया जा रहा है और यही कारण है कि आसपास का वातावरण दूषित होने लगा है और दिन भर लोग कूड़े की बदबू से परेशान रहते हैं.
ये भी पढ़ें:-दिल्ली: 183 सेंटर्स पर 9 हजार से ज्यादा हेल्थ केयर वर्कर्स को दी गई वैक्सीन
यहां के दुकानदारों की यह मांग है कि जल्द से जल्द मार्केट में जगह-जगह लगे कूड़े के अंबार को साफ करवाया जाए ताकि मार्केट के दुकानदारों और यहां आने वाले ग्राहकों के लिए बीमार होने का खतरा उत्पन्न हो.