अब घर बैठे 5 मिनट में बनाए अपना आयुष्मान कार्ड नई दिल्ली/गाजियाबाद:आयुष्मान कार्ड बनाना हुआ आसान. अब लोगों को किसी भी सरकारी कार्यालय के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है. घर बैठे ही आप अपना आयुष्मान कार्ड आसानी से बना सकते हैं. आयुष्मान कार्ड आवेदन करने की प्रक्रिया बेहद आसान है. इस प्रक्रिया को पूरा करने में महज 5 मिनट का वक्त लगेगा. खबर के माध्यम से आप आसानी से समझ सकते हैं कि इसे कैसे अप्लाई किया जाना चाहिए. साथ ही ऊपर दिए वीडियो में खाद्य आपूर्ति अधिकारी डॉ सीमा पूरी प्रक्रिया के बारे में लाइव डेमोंसट्रेशन भी दे रही हैं.
कैसे बनवाएं आयुष्मान कार्ड:
Step 1: लाभार्थी को इस वेबसाइट https://beneficiary.nha.gov.in पर जाना होगा.
Step 2: दाहिनी तरफ बॉक्स (Box) में बेनिफिशियरी विकल्प को टिक करके अपना मोबाइल नंबर डाले और वेरिफाई पर क्लिक करें.
Step 3:मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, जिसे Box में दिए गए Auto Mode विकल्प पर डालें. साथ ही दिए गए CAPTCHA को डालकर लॉगिन करें.
Step 4:लॉगिन होने के बाद स्क्रीन में राज्य का नाम, योजना का नाम (PMJAY), अपने जनपद का नाम चुनें. सर्च बाई (Search By) के विकल्प में प्रदर्शित फैमिली आईडी को चुनें. इसके बाद फैमिली आईडी (Search By) के विकल्प में राशन कार्ड संख्या डालें और बॉक्स (Box) में दाहिनी तरफ दिए आइकन पर क्लिक करें.
Step 5: अगर परिवार योजनान्तर्गत पात्रता रखता है तो परिवार के सभी सदस्यों की सूची खुल जाएगी. यदि परिवार योजनान्तर्गत पात्रता नहीं रखता है तो स्कीन पर No Beneficiary found मैसेज आएगा. जिस व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड बनाना है उस सदस्य के सामने दिए गए आईकन पर क्लिक करें, उसके बाद एक बॉक्स खुलेगा, जिसमें आधार संख्या के सामने वेरिफाई पर क्लिक करें.
Step 6:लाभार्थी के आधार कार्ड से लिंक मोबाईल पर आए ओटीपी को डाले. जिसके बाद Consent फार्म का बॉक्स खुलेगा, बॉक्स में सबसे नीचे दिए गए विकल्प पर टिक करें और बॉक्स के दाहिनी ओर अलाउ (Allow) बटन पर क्लिक करें.
Step 7: एक बॉक्स खुलेगा, जिसमें ऑथेंटिकेट (Authenticate) बटन पर क्लिक करें. उसके बाद अगली स्कीन पर लाभार्थी का नाम नीले बॉक्स में प्रदर्शित होगा. बॉक्स के नीचे ई-केवाईसी (e-KYC) आधार ओटीपी चुने और वेरिफाई पर क्लिक करें.
Step 8:ओटीपी डालने के बाद फिर से Consent फार्म का बॉक्स खुलेगा, बॉक्स में सबसे नीचे दिये गए विकल्प पर टिक करें और बॉक्स के दाहिनी ओर अलाउ (Allow) बटन पर क्लिक करें. लाभार्थी से संबंधइत सूचना एवं फोटो खुल जाएगी.
Step 9: पेज के दाहिनी तरफ कैप्चर फोटो के नीचे दिए गए आईकन पर क्लिक कर मोबाईल के कैमरे के माध्यम से लाभार्थी की फोटो कैप्चर कर प्रोसीड बटन पर क्लिक करें.
Step 10: पेज में नीचे दिए गए एडिशनल इंर्फोमेन्शन में सर्वप्रथम मोबाईल नंबर पर नो (No) का विकल्प चुनते हुए लाभार्थी की अन्य सूचना भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें. फोटो के नीचे मैचिंग स्कोर 80 प्रतिशत से अधिक होने पर बॉक्स खुलेगा, जिसमें ok बटन पर क्लिक कर आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें:
- सिलिकॉन से तैयार की गई गुड़िया लूसी, जानें कैसे दूर करेगी लाखों बच्चों की मुश्किल
- गांवों के प्रवेश द्वार पर वंशावली व गौरव गाथा लिखवाए दिल्ली सरकार, दिल्ली पंचायत संघ ने उठाई मांग