नई दिल्ली : ईडी ने दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट में अगस्ता वेस्टलैंड मामले में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के भांजे रातुल पुरी के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी करने के लिए याचिका दायर की है. बता दें कि इस याचिका पर कोर्ट कल यानी 8 अगस्त को सुनवाई करेगा.
ईडी ने अपनी याचिका में कहा है कि रातुल पुरी जांच में सहयोग नहीं कर रहा है. उसका पता लगाना भी मुश्किल है. ईडी ने कहा कि उसे पिछले 6 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया गया था लेकिन वो हाजिर नहीं हुआ. बता दें कि 6 अगस्त को ही कोर्ट ने रातुल पुरी की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दिया था.
इस से पहले रातुल पुरी की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान रातुल पुरी की ओर से वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा था कि ईडी के बुलाने पर रातुल पुरी 25 दफा उनके सामने पेश हो चुके हैं. जिस दिन रातुल पुरी ने अपनी अग्रिम जमानत याचिका दायर की उस दिन बुलाना गलत था. उन्होंने कहा था कि आरोप सामान्य हैं कि मिशेल ने कुछ पैसे राजीव सक्सेना को दिए और सक्सेना ने वो रकम रातुल पुरी को दिए थे. सिंघवी ने कहा था कि महज इस आधार पर कि कोई आरोपी भाग गया, उसे दोषी करार नहीं दिया जा सकता है.
रातुल पुरी समन का जवाब नहीं देता है : ED