नई दिल्ली/गाजियाबाद:शुक्रवार को गाजियाबाद में डेंगू के 13 नए मामलों की पुष्टि हुई है. इसमें से 9 मामलों की निजी लैब और चार मामलों की सरकारी लैब से पुष्टि हुई है. नौ पुरुष और चार महिलाओं में डेंगू की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक 2023 में डेंगू के अब तक कुल 389 मामले सामने आ चुके हैं. जबकि मलेरिया के 18 और टाइफाइड के कुल 14 मामले वर्ष 2023 में सामने आए हैं.
मुख्य चिकित्सा आधिकारी भवतोष शखधर के मुताबिक मंगलवार को बुखार के 133 मरीजों की जांच के दौरान डेंगू के 13 मरीजों की पुष्टि हुई है. जिसमें एक साल की बच्चा भी शामिल है. विजयनगर, गोविंदपुरम, मधुबन बापूधाम, सराय नजर अली, वसुंधरा, कृष्णा नगर, स्वर्ण जयंतीपुरम, सुदामापुरी, संजय नगर, क्रॉसिंग रिपब्लिक, और घूकना मोड़ इलाके में डेंगू के मामलों की पुष्टि हुई है.
97 घरों में मिला डेंगू का लार्वा
सीएमओ के मुताबिक शुक्रवार को 155 मलेरिया टीमों ने जिले के 133 क्षेत्र का भ्रमण कर 5800 घरों का सर्वे किया. जिसमें से 97 घरों में डेंगू का लारवा पाया गया. तीन गृह स्वामियों को नोटिस जारी किए गए हैं. फिलहाल जिले में डेंगू की स्थिति सामान्य बनी हुई है. जिले में अब तक डेंगू से केवल एक मरीज की मौत हुई है. फिलहाल जिन मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है उनमें से कोई भी मरीज की हालत गंभीर नहीं है.
डेंगू के लक्षण
पेट में तेज दर्द, बार-बार उल्टी होना, नाक और मसूड़ों से खून आना, अत्यधिक थकान, बेचैनी, चिड़चिड़ापन आदि डेंगू के लक्षण हैं. डेंगू का लक्षण दिखाई दे तो डॉक्टर को तुरंत दिखाए. घर पर खुद से इलाज करने से बचें. कोई एंटीबायोटिक, एस्पिरिन, आइबूप्रोफेन, ब्रूफेन और नेप्रोक्सिन सोडियम आदि बिना डॉक्टर के परामर्श के ना लें. शरीर में पानी की कमी न होने दें. तरल पदार्थ जैसे जूस आदि पिए.
- यह भी पढ़ें-Dengu Alert : गाजियाबाद में डेंगू का प्रकोप, 7 साल की बच्ची समेत डेंगू के 10 नए मामले
- यह भी पढें-गाजियाबाद में कुत्ते के काटने से बच्चे की हुई मौत, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, जानें पूरे मामला