नई दिल्ली: जी 20 शिखर सम्मेलन के आयोजन को लेकर दिल्ली में तैयारियां जोर शोर पर है. शिखर सम्मेलन के आयोजन को सफल बनाने को लेकर यातायात पुलिस ने विस्तृत प्लान तैयार कर लिया है, जिसे शुक्रवार को विशेष आयुक्त रविंद्र यादव ने साझा किया गया. उन्होंने बताया कि 8 सितंबर से लेकर 10 सितंबर तक नई दिल्ली और एनडीएमसी इलाके में लगभग सभी दुकानें और रेस्टोरेंट बंद रहेंगे. इन इलाकों में रेस्टोरेंट के साथ फूड या किसी भी प्रकार की डिलीवरी सेवा भी बंद रहेगी.
सुरक्षा के मद्देनजर उठाया कदम: सुरक्षा और यातायात के मद्देनजर नई दिल्ली जिला और एनडीएमसी इलाके में सभी रेस्टोरेंट और बाजार 8 से 10 सितंबर तक बंद रखे गए हैं. इसके अलावा इस इलाके में किसी भी तरह की डिलीवरी सर्विस भी चालू नहीं रहेगी. यानी कोई भी न तो आप फूड डिलीवरी एप के माध्यम से खाने पीने की कोई चीज मंगा सकते हैं और न ही ई-कॉमर्स के जरिए ग्रॉसरी या कोई अन्य सामान मंगवा सकते हैं. सबसे ज्यादा पाबंदियां नई दिल्ली जिले में लगाई गई हैं. दिल्ली पुलिस के नई दिल्ली जिले के अंतर्गत आने वाले सभी बाजार इस दौरान पूरी तरह से बंद रहेंगे. यहां ट्रैफिक मूवमेंट भी सबसे ज्यादा प्रभावित रहेगा. दिल्ली में स्कूल व कॉलेजों के सरकारी दफ्तर भी बंद रखे गए हैं.