नई दिल्ली: दरियागंज में दिल्ली वक्फ बोर्ड के ऑफिस से लेकर उसके स्टाफ और काम करने के तरीके में काया पलट हो गई है. वहां जाने पर ऐसा लगता है कि आप किसी कॉरपोरेट ऑफिस में आ गए हैं. बोर्ड के चेयरमैन अमानतुल्लाह खान के निर्देश पर बोर्ड में लगातार बदलाव देखने को मिल रहे हैं. चेयरमैन ने ऑफिस में ड्रेस कोड लागू किया है. जिसके लिए बोर्ड की तरफ से कर्मचारियों को ड्रेस भी बांटी गई है.
दिल्ली वक्फ बोर्ड चेयरमैन अमानतुल्लाह खान के निर्देश पर बोर्ड में लगातार बदलाव देखने को मिल रहे हैं और अब जिस तरह से बोर्ड के अंदर और बाहर वर्क कल्चर बदला है. उसको देख कर बिल्कुल ऐसा नहीं लगता कि ये वही दिल्ली वक्फ बोर्ड है. जिसमें कदम रखते ही किसी यतीम संस्था का अहसास होता था.
दिल्ली वक्फ बोर्ड में ड्रेस कोड लागू
दरअसल बोर्ड चेयरमैन अमानतुल्लाह खान का तर्क है कि दिल्ली वक्फ बोर्ड कि जायदाद की सही देखभाल और आमदनी में वृद्धि करने के साथ-साथ बोर्ड को पुराने वर्क कल्चर से निकलना बहुत ज़रूरी है.
अमानतुल्लाह खान का कहना है कि दिल्ली वक्फ बोर्ड के बारे में लोगों की राय बदलनी बहुत ज़रूरी है. तभी लोगों के विश्वास में इज़ाफ़ा होगा और ज्यादा से ज्यादा लोग अपनी समस्याओं के समाधान के लिए दिल्ली वक्फ बोर्ड कार्यालय आएंगे.