नई दिल्ली:राजधानीकी पुलिस कानून व्यवस्था संभालने के साथ-साथ कई बार लोगों की मदद कर बेहतरीन मिसाल पेश करती है. इसी क्रम में बाराखंबा पुलिस ने भी ऐसी ही एक मिसाल पेश की है.
दरअसल थाने में साफ-सफाई करने वाली महिला एमटीएस की बेटी की शादी के लिए थाने के पुलिसकर्मियों ने एक लाख रुपये का कन्यादान दिया है. साथ ही दुल्हन के लिए तोहफे भी पुलिसकर्मियों द्वारा दिए गए हैं. इस बेहतरीन काम के लिए डीसीपी ने पुलिस कर्मियों की सराहना की है.
डीसीपी ईश सिंघल के अनुसार बाराखंबा थाने में मल्टी टास्किंग स्टाफ के रूप में रानी काम करती है. यहां पर कई वर्षों से वह काम करती है. उसकी बेटी की शादी आगामी 12 फरवरी को होने जा रही है.