दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Crime In Delhi: दिल्ली में ड्रग्स तस्करों का भंडाफोड़, एक करोड़ की हीरोइन के साथ 8 गिरफ्तार

राजधानी दिल्ली में नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है. सोमवार को दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा टीम ने टीम ने ड्रग तस्करी के मामले का खुलासा करते हुए 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

दिल्ली में ड्रग्स तस्करों का भंडाफोड़
दिल्ली में ड्रग्स तस्करों का भंडाफोड़

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 12, 2023, 3:28 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एक बार फिर ड्रग्स सिंडिकेट का भंडाफोड़ हुआ है. दिल्ली पुलिस कीक्राइम ब्रांच टीम ने एक करोड़ रुपए से अधिक कीमत की हेरोइन के साथ 8 तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने यह कार्रवाई नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत किया है.

क्राइम ब्रांच के विशेष पुलिस आयुक्त रविंद्र सिंह यादव ने बताया कि टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि सुल्तानपुरी निवासी गुलाब राय उर्फ चेतन दिल्ली में हेरोइन की तस्करी में संलिप्त है. वह बवाना रोड, टी-पॉइंट सेक्टर 29, रोहिणी के पास भारी मात्रा में हेरोइन की आपूर्ति करने के लिए आएगा. सूचना के अनुसार टीम ने मौके पर ट्रैप लगाकर आरोपी गुलाब राय को गिरफ्तार कर लिया. उसके कब्जे से 100 ग्राम हेरोइन बरामद की गई.

पूछताछ में उसने बताया कि उसका बड़ा भाई भी मादक पदार्थों की तस्करी मामलों में भी शामिल रहा है. अपने बड़े भाई के जेल जाने के बाद उसने दिल्ली एनसीआर में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी शुरू कर दी. वहीं, एक अन्य मामले में पुलिस को सूचना मिली कि बुराड़ी निवासी आकाश और इसका साथी नीरज हेरोइन की बड़ी खेप की आपूर्ति करने के लिए आईएसबीटी आनंद विहार के पास आएगा. टीम ने ट्रैप लगाकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया. उनके कब्जे से 200 ग्राम हेरोइन बरामद की गई.

पूछताछ में दोनों ने बताया कि उन्होंने बरेली निवासी ओमेंद्र से ड्रग्स खरीदे थे. इनकी निशानदेही पर टीम ने बरेली से ओमेंद्र को गिरफ्तार कर लिया. उसने बताया कि उसने बरेली के रज्जा हुसैन से ड्रग्स खरीदा था. पुलिस को पता चला कि एक अन्य ड्रग्स तस्कर परमिंदर उर्फ बब्बल अपने साथी राकेश उर्फ राजू नाम को ड्रग्स की एक बड़ी खेप पहुंचाने वाला है. इसके बाद पुलिस टीम ने राकेश उर्फ राजू के घर अमन विहार में छापा मार कर उसे गिरफ्तार कर लिया. उसके घर की तलाशी के दौरान 150 ग्राम हेरोइन बरामद की गई.

आरोपी राकेश ने खुलासा किया कि बरामद हेरोइन परमिंदर उर्फ बब्बल द्वारा उसे सप्लाई की गई थी. उसकी निशानदेही पर परमिंदर उर्फ बब्बल को गिरफ्तार कर लिया गया. उसके घर की तलाशी के दौरान, 131 ग्राम और 168 ग्राम हेरोइन, पैकिंग सामग्री और 2.5 लाख रुपया बरामद हुआ. जांच के दौरान पता चला कि दयाशंकर उर्फ राजू उर्फ कैंपस और सूरज उर्फ बिहारी बरामद मादक पदार्थ के आपूर्तिकर्ता अपने घरों से भाग गए थे. तकनिकी निगरानी और मैनुअल सूचना की मदद से दोनों आरोपियों को अमृतसर से गिरफ्तार किया गया. घर की तलाशी के दौरान, सूरज उर्फ बिहारी के घर से 22 ग्राम हेरोइन और दया शंकर के घर से 62 ग्राम हेरोइन बरामद की गई.

ये भी पढ़ें:

  1. Delhi Crime: हरियाणा से लाकर दिल्ली में करता था अवैध शराब तस्करी, आरोपी गिरफ्तार
  2. Crime In Delhi: पुलिस ने पांच करोड़ रुपए की ड्रग्स के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details