दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली हिंसा: अल्पसंख्यक आयोग ने बनाई जांच कमेटी, 4 हफ्तों में सौंपेगी रिपोर्ट - डॉक्टर जफरुल इस्लाम खान

दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली हिंसा की जांच के लिए 10 सदस्यों की एक कमेटी गठित की है. इस संबंध मे आयोग के चेयरमैन डॉक्टर जफरुल इस्लाम खान ने ईटीवी भारत से बातचीत की.

Delhi Minorities Commission
दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग

By

Published : Mar 12, 2020, 2:29 AM IST

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली हिंसा की जांच के लिए दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग ने 10 सदस्यों की एक कमेटी गठित की है. चेयरमैन डॉक्टर जफरुल इस्लाम खान ने कहा कि हिंसाग्रस्त क्षेत्रों का हमने खुद जाकर जायजा लिया और ये पाया कि बड़े पैमाने पर वहां हिंसा की घटनाएं हुई हैं. इनकी एक प्रमाणित रिपोर्ट बननी चाहिए.

दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग ने बनाई जांच कमेटी

डॉक्टर जफरुल इस्लाम खान ने कहा कि हमने 10 सदस्यों की कमेटी बनाई है. इसमें कॉमनवेल्थ ह्यूमन राइट्स, एडवोकेट्स, ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट और स्थानीय समाजसेवी शामिल हैं. हमारी कमेटी से मीटिंग हो चुकी है और उन्होंने मुफ्तुफा आबाद ईदगाह में काम शुरू कर दिया है.

उन्होंने कहा कि अब कमेटी हिंसा पीड़ित क्षेत्रों को दौरा करेगी और डाटा जमा करेगी. उन्होंने कहा कि जांच कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद अल्पसंख्यक आयोग दोषियों को जेल भेजने का काम करेगा.

डॉक्टर जफरुल ने बताया-

हमारे पास कुछ विडियो हैं जिसमें पुलिस वाले भी हिंसा में शामिल दिख रहे हैं. हम उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई करेंगे और जरूरत पड़ी तो हम हाई कोर्ट भी जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details