नई दिल्ली : सोमवार को दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने जनकपुरी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. पिछले कुछ दिनों से भारद्वाज लगातार अस्पतालों का निरीक्षण कर रहे हैं. चिकित्सा सुविधाओं को सुचारू एवं व्यवस्थित रूप से चलाने के लिए मंत्री सौरभ भारद्वाज लगातार दिल्ली के अस्पतालों का कर रहे हैं. लोकनायक, जीटीबी, स्वामी दयानंद, इहबास, लाल बहादुर शास्त्री, संजय गांधी मेमोरियल आदि अस्पतालों का औचक निरीक्षण करने के बाद सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री सोमवार को जनकपुरी पहुंचे.
मरीजों को मिलने वाली सुविधा का लिया जायजा: निरीक्षण के दौरान मंत्री सौरभ भारद्वाज ने अस्पताल की ओपीडी, मेडिसिन काउंटर, पर्चा बनाने के काउंटर, ब्लड टेस्टिंग लैब, एमआरआई रूम, आईसीयू वार्ड, जरनल वार्ड आदि का निरीक्षण किया. सभी विभागों में मौजूद डॉक्टरों तथा अस्पताल के अन्य कर्मचारियों से बातचीत कर अस्पताल की व्यवस्था के बारे में जाना. निरीक्षण के दौरान हर विभाग में मौजूद मरीज और उनके परिजनों से बात कर व्यवस्था का हाल जाना. मरीज से मुफ्त दवाइयों, सारी मुफ्त जांचों आदि को लेकर बातचीत कर पूछा कि अस्पताल में किसी प्रकार की कोई रिश्वत या पैसा तो नहीं देना पड़ता है.