दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

फिल्म 'छपाक' में वकील को क्रेडिट देने के खिलाफ याचिका, HC कल सुनाएगा फैसला

फिल्म छपाक में वकील अपर्णा भट्ट को क्रेडिट देने के ट्रायल कोर्ट के फैसले के खिलाफ फिल्म के प्रोड्यूसर मेघना गुलजार की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए फैसला सुरक्षित रख लिया है.

delhi hc order on plea against giving credit to aparna bhatt in film chhapaak
फिल्म 'छपाक' में वकील को क्रेडिट देने के खिलाफ याचिका

By

Published : Jan 10, 2020, 9:29 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली हाईकोर्ट ने फिल्म छपाक में वकील अपर्णा भट्ट को क्रेडिट देने के ट्रायल कोर्ट के फैसले के खिलाफ फिल्म के प्रोड्यूसर मेघना गुलजार की याचिका पर सुनवाई करते हुए फैसला सुरक्षित रख लिया है. कोर्ट इस याचिका पर कल यानि 11 जनवरी को फैसला सुनाएगा.

काफी लोगों ने कराई है एडवांस बुकिंग
याचिका में कहा गया है कि करीब 1600 स्क्रीन और 1200 थियेटरों में काफी लोगों ने इस फिल्म को देखने के लिए एडवांस बुकिंग करा रखी है. कई थियेटरों ने स्क्रीन रिजर्व करा लिया है ताकि वे इस फिल्म के रिलीज होने पर फिल्म का प्रदर्शन कर सकें.

ट्रायल कोर्ट ने एकतरफा आदेश दिया
याचिका में कहा गया है कि ट्रायल कोर्ट ने एक ही तिथि पर सुनवाई की और एकतरफा आदेश दे दिया. आदेश देने के पहले उन्हें कोई नोटिस भी नहीं दिया गया ताकि वे अपना पक्ष रख सकें.

वकील को क्रेडिट देने का आदेश दिया था
पिछले 9 जनवरी को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने आदेश दिया था कि फ़िल्म 'छपाक' में वकील अपर्णा भट्ट को भी क्रेडिट दिया जाए. अपर्णा भट्ट ने अपनी याचिका में कहा था कि उन्होंने एसिड अटैक की पीड़ित लक्ष्मी का केस के सालों तक लड़ा लेकिन इस फ़िल्म में उन्हें क्रेडिट नहीं दिया गया है.

एसिड अटैक पर बनी है फिल्म
आपको बता दें कि छपाक फिल्म एसिड अटैक पर बनी है. इस फिल्म में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका में हैं. हाल ही में दीपिका पादुकोण जेएनयू में छात्रों के बीच जाने को लेकर विवादों में घिर गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details