दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Corona Update: दिल्ली में कोरोना के 259 नए मामले, दो मरीजों की मौत - ACTIVE COVID CASES IN DELHI

दिल्ली में धीरे-धीरे कोरोना की रफ्तार कम हो रही है. सोमवार को कोरोना के 259 नए पॉजिटिव मरीज आए. खास बात है कि संक्रमण दर में भी गिरावट है. इसके साथ ही दो मरीजों की मौत हो गई, जिसमें से एक मरीज की मौत का प्राथमिक कारण कोरोना पाया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 1, 2023, 10:50 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी में सोमवार को कोरोना के 259 नए मामले सामने आए और दो मरीजों की मौत हो गई. एक मरीज की मौत का प्राथमिक कारण कोरोना पाया गया है. वहीं, दूसरे मरीज की मौत के कारण से संबंधित रिपोर्ट अभी अस्पताल से आनी बाकी है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 579 मरीज ठीक हुए, जबकि संक्रमण दर 14.36 प्रतिशत रही. 1804 लोगों ने कोरोना की जांच कराई. इसके साथ ही सक्रिय मरीजों की संख्या भी घटकर 579 हो गई है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोमवार तक 2218 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. कोरोना संक्रमित 232 और 9 कोरोना के संदिग्ध मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. जिसमें से 98 मरीज आईसीयू, 85 ऑक्सीजन सपोर्ट पर और 14 मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं. कोरोना संक्रमित मरीजों में से 179 मरीज दिल्ली के और 53 मरीज दिल्ली से बाहर के हैं. 241 मरीजों के अस्पतालों में भर्ती होने की वजह से कोरोना आरक्षित कुल सात हजार 970 बेड में से अब सात हजार 729 बेड खाली हैं.

इसे भी पढ़ें:JOB News: NIOS में रिटायर प्रिंसिपल व वाइस प्रिंसिपल के लिए निकली भर्ती, जानिए कैसे कर सकते हैं आवेदन

इस समय लोकनायक अस्पताल में कोरोना संक्रमित आठ मरीज, बुराड़ी अस्पताल में एक, लेडी हार्डिंग में 13, जीटीबी में 13, सफदरजंग में सात, राम मनोहर लोहिया में आठ, मुख्य एम्स में 23, होली फैमिली में छह, नॉर्दर्न रेलवे अस्पताल में छह, ईस्ट-वेस्ट मैक्स अस्पताल में 10, फोर्टिस वसंत कुंज में तीन, सर गंगाराम में 18, वेंकटेश्वरा में दो, महाराजा अग्रसेन अस्पताल में छह और जयपुर गोल्डन में चार मरीज भर्ती हैं. इनके अलावा अन्य कई निजी और सरकारी छोटे-बड़े अस्पतालों में कोरोना के एक से लेकर चार मरीज तक भर्ती हैं. फिलहाल कोई कंटेनमेंट जोन नहीं है.

इसे भी पढ़ें:Kejriwal Bungalow Controversy: कपिल मिश्रा ने पेश किया सबूत, गूगल सेटेलाइट इमेज जारी, बोले- पकड़ा गया केजरीवाल का झूठ

ABOUT THE AUTHOR

...view details