नई दिल्लीः साउथ दिल्ली (South Delhi Police) के लोधी कॉलोनी थाने की पुलिस टीम ने स्नेचिंग के मामले में एक नाबालिग सहित दो आरोपियों को पकड़ा है. आरोपियों के कब्जे से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है. आरोपी की पहचान अशरफ के रूप में हुई है. वहीं एक आरोपी की पहचान नाबालिग के रूप में की गई है. गिरफ्तार आरोपी आश्रम दिल्ली के जुग्गी माता सुंदरी का रहने वाला बताया जा रहा है.
साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर (DCP Atul Kumar Thakur) ने बताया कि एक शख्स ने लोधी कॉलोनी थाने में शिकायत दी थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी कुलबीर सिंह ने लोधी कॉलोनी थाने के एसएचओ प्रफुल्ल कुमार झा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. टीम ने जांच करते हुए दो आरोपियों को पकड़ लिया.
गुमशुदा लड़की को ढूंढा
छावला थाने की पुलिस ने नजफगढ़ के कुतुब विहार से गुम हुई एक 18 साल की लड़की को ढूंढ कर परिजनों को सौप दिया. द्वारका के एडिशनल डीसीपी शंकर चौधरी (Additional DCP Shankar Choudhary) ने बताया कि छावला पुलिस के एएसआई राजकुमार और उनकी टीम ने 6 जून को नजफगढ़ से गुम हुई लड़की को ढूंढकर उसके परिवार वालों के हवाले कर दिया.