नई दिल्ली/गाजियाबाद:मणिपुर में हुई अमानवीय घटना पर सियासी बवाल जारी है. देशभर में आम से लेकर खास जिन लोगों ने भी इस घटना के बारे में देखा और सुना उसने इसकी कड़ी निंदा की. इसी कड़ी में अब कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर गाजियाबाद जिला कांग्रेस इकाई द्वारा इस घटना के विरोध में शनिवार सुबह 10 बजे से एक दिवसीय उपवास गांधी पार्क लोहिया नगर में जिलाध्यक्ष बिजेंद्र यादव के नेतृत्व में रखा गया है.
कांग्रेस पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उपवास रखकर केंद्र और मणिपुर सरकार के विरुद्ध गुस्सा जाहिर किया. उपवास पर बैठे गाजियाबाद कांग्रेस के जिला अध्यक्ष बिजेंद्र यादव ने कहा कि मणिपुर में जो हो रहा है उससे देश शर्मशार हो रहा है. केंद्र सरकार गूंगी बहरी बनी हुई है. भाजपा के नेता घटना की ज़िम्मेदारी लेने के बजाए राजनीति कर रहे हैं. यादव ने कहा कि मणिपुर के महिलाओं के साथ हुई घटना के बाद पूरे देश का सर झुक गया है. अब दोषियों को सज़ा देने में देर नहीं की जानी चाहिए, उसे अवलंब फांसी दी जानी चाहिए.