नई दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ गुरुवार को गाजियाबाद के दौरे पर रहेंगे. दरअसल नवरात्रि में 16 अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की पहली रैपिड रेल 'रैपिडेक्स' का उद्घाटन करेंगे. ऐसे में सीएम योगी, पीएम के कार्यक्रम से पहले तमाम तैयारियों का जायजा लेने के लिए पहुंच गाजियाबाद जाएंगे. मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा सीएम का कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार दोपहर 3 बजकर 40 मिनट पर गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित सीआईएसफ ग्राउंड पर मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर उतरेगा. इसके बाद सीएम योगी शाम 4:20 PM पर वसुंधरा योजना सेक्टर 8 स्थित जनसभा स्थल पहुंचेंगे, जहां तकरीबन 20 मिनट ठहरकर वह जनसभा स्थल का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद वह वहां से साहिबाबाद रैपिडेक्स स्टेशन पहुंचेंगे, जहां वह एनसीईआरटी के अधिकारियों से मुलाकात कर तैयारी का जायजा लेंगे. सीएम का गाजियाबाद दौरा तकरीबन एक घंटे 35 मिनट का रहेगा. शाम 5:15 बजे वह साहिबावाद रैपिडेक्स स्टेशन से हिंडन एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे, जहां से वह राजकीय वायुयान द्वारा लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे.