दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

हाईटेक वॉर रूम में तब्दील होगा पार्टी कार्यालय, सातों सीटों होगी पैनी नजर

दिल्ली की सातों लोकसभा सीट पर जीत सुनिश्चित करने के लिए भाजपा जबरदस्त तैयारी कर रही है. इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रदेश पदाधिकारियों को दी गई है. ऐसे में पंडित पंत मार्ग स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय को जल्द ही हाईटेक वार रूम में तब्दील किया जाएगा.

हाईटेक वॉर रूम में तब्दील होगा पार्टी कार्यालय

By

Published : Mar 11, 2019, 10:52 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा के नेता भी बूथ प्रबंधन को मजबूत करने के लिए चुनाव प्रचार को धार देने में जुटे हुए हैं. इस काम में और तेजी लाने के लिए पंडित पंत मार्ग स्थित प्रदेश कार्यालय में हाईटेक वार रूम बनाया जाएगा. यही पार्टी का चुनाव कार्यालय होगा. यहां से दिल्ली की सभी सातों सीटों पर पैनी नजर रखी जाएगी.

हाईटेक वॉर रूम में तब्दील होगा पार्टी कार्यालय

वाईफाई की सुविधा
प्रदेश स्तरीय कार्यालय के साथ ही प्रत्येक संसदीय क्षेत्र में भी एक-एक चुनाव कार्यालय भी बनाया जा रहा है. वाईफाई की सुविधा होने से नेताओं और कार्यकर्ताओं को इंटरनेट पर काम करने में आसानी होगी. चुनाव से संबंधित रिसर्च का काम करने या कार्यकर्ताओं तक संदेश भेजने के लिए नेताओं को मोबाइल के नेटवर्क पर निर्भर नहीं रहना होगा.

कार्यकर्ताओं की बैठक के लिए बड़ा हॉल
600 लोगों के बैठने की क्षमता वाला एक बड़ा हॉल बनाया जाएगा. जिसमें कार्यकर्ताओं की बैठक होगी. इसके साथ ही लोकसभा प्रभारी, सह प्रभारी का अलग से कक्ष होगा. जहां पर चुनाव का काम देख रहे नेताओं के साथ विचार-विमर्श किया जाएगा. इनके साथ ही चुनावी रैली रोड शो सहित अन्य चुनावी कार्यों की जिम्मेदारी संभालने वाले नेताओं के लिए भी अलग से कमरे बनाए जाएंगे.

कार्यालय का भूमि पूजन
सभी सातों लोकसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग कक्ष की व्यवस्था होगी. उसमें उस क्षेत्र के प्रभारी, सह प्रभारी अन्य नेता बैठेंगे. प्रेस वार्ता के लिए अलग से जगह तय किया जाएगा. आगामी 14 मार्च से होलाष्टक शुरू हो जाएगा. इसलिए उससे पहले कार्यालय का भूमि पूजन करने पर विचार किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details