नई दिल्ली:बिहार विधानसभा चुनाव के समयलोक गायिका नेहा राठौर(Bhojpuri Singer Neha Rathore)का व्यंग्य गीत 'बिहार में का बा' बेहद सुर्खियों में था.राजनीतिक और सामाजिक विषयों से जुड़े अपने गानों से सरकारों पर मजाकिया अंदाज में कटाक्ष करने वाली नेहा ने अपने नए गाने से एक बार फिर केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा है.(Neha Rathore target Kejriwal Government)
इस बार नेहा राठौर ने नया गाना 'AAP के भटकल डायरेक्शन..!' गाया है. नेहा ने गाने को ट्विटर और फेसबुक पर शेयर किया है. उनका यह गाना तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दिल्ली एमसीडी चुनाव होने में तकरीबन दो हफ्ते का वक्त बाकी है. एमसीडी चुनाव से पहले भोजपुरी की मशहूर लोक गायिका नेहा सिंह राठौड़ ने सोशल मीडिया पर गाना लॉन्च किया है. भोजपुरी गायिका ने गाने के जरिए आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है. लोक गायिका नेहा राठौर ने गाने को नाम दिया है, "AAP के भटकल डायरेक्शन..!"
गाने के माध्यम से आम आदमी पार्टी पर तंज कसते हुए नेहा राठौर ने कहा है कि देशभर में चुनाव का बिगुल बज चुका है. वोट की गाड़ी सबकी अब सज चुकी है. जनता से एमसीडी इलेक्शन आते ही अब कनेक्शन बढ़ रहा है. गुजरात इलेक्शन आ गया है और आप डायरेक्शन भटक गई है. पंजाब के इलेक्शन जीतते ही आम आदमी पार्टी पराली का मुद्दा भूल गई है. एलजी से लड़कर ध्यान भटका रहे हैं. नोट पर लक्ष्मी के फोटो कि आम आदमी पार्टी मांग उठाती है. जनता को धर्म का खेल खिलाती है. काम कम बातें ज्यादा करती है. खुद को छोड़ आम आदमी पार्टी सबको चोर बताती है. नेहा राठौर ने गाने के माध्यम से इन सभी मुद्दों पर आप की चुटकी ली.