नई दिल्ली: पूरे देश में नवरात्रि व दशहरे की धूम दिख रही है. इसी क्रम में दिल्ली के झंडेवालान मंदिर के पास भंडारे का आयोजन किया गया. जहां पर सिंगल यूज प्लास्टिक बैन को लेकर चलाए जा रहे अभियान का भी ध्यान रखा गया और भंडारे में लोगों को पत्तों की प्लेट्स में भंडारा दिया गया.
नवरात्रि के नौवें दिन जगह-जगह लगे भंडारों के पंडाल इन प्लेटों का हो रहा इस्तेमाल
वहीं इस पर भंडारा आयोजकों ने कहा कि वह प्लास्टिक बैन को लेकर पूरी तरह से समर्थन में हैं और इसको ध्यान में रखते हुए उन्होंने पत्तों की प्लेट्स लोगों को दिए जाने का निर्णय लिया और सभी लोगों को इन्हीं प्लेट में भंडारा दिया जा रहा है. इसके अलावा भंडारे के बाद गंदगी न फैले इसके लिए जगह-जगह डस्टबिन भी लगाए गए हैं.
कम हो रहा है प्लास्टिक का इस्तेमाल
बता दें कि दिल्ली लोग सिंगल यूज प्लास्टिक बैन को लेकर चलाए जा रहे अभियान का समर्थन कर रहे हैं. साथ ही इसमें अपनी भागीदारी देते हुए नजर भी आ रहे हैं.