दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

घरों में आता है सीवर वाला पानी, दुर्गंध से परेशान हैं दिल्लीवाले - delhi jal board

केजरीवाल सरकार दिल्ली में पीने का साफ पानी मुहैया कराने का दावा करती है लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और है. दिल्लीवासी गंदा पानी पीने को मजबूर हैं.

पीने के पानी से आती है बदबू

By

Published : Jun 9, 2019, 7:11 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के विभिन्न इलाकों में लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. दिल्ली के कुछ इलाके ऐसे भी हैं जहां सप्लाई का पानी का आता तो है लेकिन वो पानी पीने योग्य नहीं होता.

भीषण गर्मी में दिल्ली के बाड़ा हिंदू राव इलाके में ईटीवी भारत की टीम पहुंची और लोगों से पानी की समस्या के बारे में पूछा.

गंदे पानी की समस्या से परेशान लोग
बातचीत के दौरान स्थानीय लोगों ने बताया कि दिल्ली जल बोर्ड जो पानी सप्लाई करता है वो बिल्कुल भी पीने लायक नहीं होता. शुरू में जो पानी आता है वो गंदा पानी होता है जिसे पीना तो दूर कपड़े तक नहीं धो सकते, ऐसे में वो पानी फेंकना पड़ता है जिससे पानी की बर्बादी होती है.

पीने के पानी से आती है बदबू

लोगों के मुताबिक जल बोर्ड की ओर से सप्लाई किया गया पानी पूरी तरह से पीने योग्य नहीं होता है, पानी से सीवर की दुर्गन्ध आती है कई बार तो दुर्गन्ध के कारण पानी भरने के बाद फेंकना पड़ता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details