दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पकड़ा गया बांग्लादेशी 'हीरोइन', दिल्ली के लोगों को अब तक लगा चुका है लाखों का चूना - police

जानकारी के मुताबिक बीते 15 मई को हारून नामक शख्स से लाहौरी गेट इलाके से लौटने के दौरान बदमाशों ने उनके बैग की चेन खोलकर 1.10 लाख रुपये निकाल लिए. जिसके बाद पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर लिया. पुलिस टीम ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों को जब खंगाला तो उसमें आरोपियों की तस्वीर उन्हें मिल गई.

बांग्लादेश का लुटेरा गिरफ्तार

By

Published : May 21, 2019, 8:41 PM IST

नई दिल्ली: भीड़भाड़ वाले बाजार में लोगों की जेब और बैग पर हाथ साफ करने वाले एक बांग्लादेशी बदमाश को उसके साथी सहित लाहौरी गेट पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान पश्चिम बंगाल निवासी इमरान उर्फ हीरोइन और उस्मानपुर निवासी जफर इकबाल के रूप में हुई है. पुलिस ने इनके पास से 71 हजार रुपये नकद एवं 10 मोबाइल फोन बरामद किए हैं.

CCTV से हुई बदमाशों की पहचान
जानकारी के मुताबिक बीते 15 मई को हारून नामक शख्स से लाहौरी गेट इलाके से लौटने के दौरान बदमाशों ने उनके बैग की चेन खोलकर 1.10 लाख रुपये निकाल लिए. जिसके बाद पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर लिया. पुलिस टीम ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों को जब खंगाला तो उसमें आरोपियों की तस्वीर उन्हें मिल गई.

बांग्लादेशी युवक सहित 2 गिरफ्तार
पुलिस टीम ने इस तस्वीर की मदद से बदमाशों की तलाश शुरू की. छानबीन के दौरान एसएचओ सतीश शर्मा की देखरेख में पुलिस टीम ने गुप्त सूचना पर इनमें से दो आरोपियों जफर इकबाल उर्फ जैकी और इमरान अली उर्फ हीरोइन को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से 71 हजार रुपये नकद एवं 10 चोरी किए गए मोबाइल फोन बरामद हुए.

12 साल से भारत में रह रहा है आरोपी
गिरफ्तार किया गया आरोपी जफर इकबाल उस्मानपुर का रहने वाला है. वहीं, दूसरा आरोपी इमरान बांग्लादेश का रहने वाला है और बीते 12 साल से भारत में किराए के मकान में रह रहा है.

कई मामलों में शामिल रहे हैं आरोपी
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किये गए इमरान के खिलाफ केशवपुरम और लाहौरी गेट थाने में पहले भी चोरी के दो मामले दर्ज हैं. वहीं, जफर के खिलाफ आरके पुरम, न्यू उस्मानपुर, लाहौरी गेट जैसे थानों में चोरी और एनडीपीएस एक्ट के मामले दर्ज हैं. पुलिस अब इनके तीसरे साथी की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details