चोरी की बाइक पर करता था झपटमारी, दरियागंज से हुआ गिरफ्तार
डीसीपी संजय भाटिया के अनुसार इलाके में हो रही वाहन चोरी और झपटमारी की वारदातों को ध्यान में रखते हुए दरियागंज पुलिस काम कर रही थी. एसएचओ राकेश शर्मा की देखरेख में एसआई सोनल राज की टीम को अलग-अलग इलाकों में हो रही वारदातों को रोकने के लिए तैनात किया गया था.
चोरी की बाइक पर करता था झपटमारी, दरियागंज से हुआ गिरफ्तार
नई दिल्ली:चोरी की बाइक पर झपटमारी करने वाले एक शातिर बदमाश को दरियागंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से चोरी की एक बाइक, एक लैपटॉप और तीन मोबाइल बरामद किए गए हैं. पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी से 13 वारदातों को सुलझाने का दावा किया है. आरोपी पहले भी कई वारदातों में शामिल रहा है.
चोरी की बाइक पर पकड़ा गया झपटमार
इस जानकारी पर पुलिस टीम ने जाल बिछाकर युवक को पकड़ लिया. उसकी पहचान आक़िब के रूप में की गई. उसके पास मौजूद बाइक न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके से चोरी की गई थी. उसके बैग से एक लैपटॉप और तीन मोबाइल फोन बरामद हुए. इन्हें लेकर वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका. उसने पुलिस को बताया कि उसके पास मौजूद बाइक चोरी की है जबकि लैपटॉप और मोबाइल झपटे गए हैं. यह झपटमारी उसने कालकाजी और सरिता विहार से की थी.
पहले भी कई वारदातों में शामिल
पूछताछ में आरोपी आक़िब ने बताया कि वह पहले भी झपटमारी और चोरी की कई वारदातों में शामिल रहा है. उसके खिलाफ सरिता विहार जामिया नगर सरोजिनी नगर आदि थानों में आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं. पुलिस ने फिलहाल उसकी गिरफ्तारी से 13 वारदातों को सुलझाने का दावा किया है.