दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Ashadha Vrat Festival 2023: आषाढ़ में इतने दिन व्रत त्योहार, पूर्णिमा-कालाष्टमी कब ? यहां देखें पूरी लिस्ट - Ashadha month vrat festivals june month vrat list

आषाढ़ माह का प्रारंभ इस वर्ष 5 जून, सोमवार से हो रहा है. आषाढ़ की शुरुआत के साथ ही व्रत-त्योहारों का सिलसिला शुरू हो जाता है. ऐसे में आइए जानते है इस मास में आने वाले प्रमुख व्रत-त्योहारों के बारे में....

आषाढ़ में इतने दिन व्रत त्योहार
आषाढ़ में इतने दिन व्रत त्योहार

By

Published : Jun 4, 2023, 12:28 PM IST

नई दिल्ली:हिंदू कैलेंडर का चौथा महीना आषाढ़ होता है. 5 जून सोमवार से इस मास की शुरुआत हो रही है. यह 3 जुलाई को समाप्त होगा. आषाढ़ मास की शुरुआत होते ही व्रत और त्योहारों का सिलसिला भी आरंभ हो जाएगा. शिव शंकर ज्योतिष एवं अनुसंधान केंद्र के अध्यक्ष आचार्य शिवकुमार शर्मा के मुताबिक आषाढ़ मास का पहला व्रत संकष्ठी चतुर्थी व्रत है, जो 7 जून 2023 (बुधवार) को है.

आषाढ़ मास के व्रत-त्योहार:

  • 5 जून 2023 (सोमवार): आषाढ़ मास आरम्भ
  • 7 जून 2023 (बुधवार): संकष्टी चतुर्थी
  • 9 जून 2023, (शुक्रवार): पंचक प्रारंभ
  • 10 जून 2023, (शनिवार): कालाष्टमी
  • 11 जून 2023, (रविवार): शीतलाष्टमी
  • 13 जून 2023, (मंगलवार): पंचक समाप्त
  • 14 जून 2023, (बुधवार): योगिनी एकादशी व्रत
  • 15 जून 2023, (गुरुवार): प्रदोष व्रत
  • 16 जून 2023, (शुक्रवार): मासिक शिवरात्रि
  • 17 जून 2023, (शनिवार): रोहिणी व्रत
  • 18 जून 2023, (रविवार): आषाढ़ अमावस्या
  • 19 जून 2023, (सोमवार): गुप्त नवरात्रि प्रारंभ
  • 20 जून 2023, (मंगलवार): जगन्ननाथ रथयात्रा.
  • 22 जून 2023, (गुरुवार): विनायक चतुर्थी
  • 25 जून 2023, (रविवार): भानू सप्तमी
  • 26 जून 2023, (सोमवार): मासिक दुर्गाष्टमी
  • 29 जून 2023, (गुरुवार): देवशयनी एकादशी
  • 03 जुलाई 2023, (सोमवार): आषाढ़ पूर्णिमा

जून महीने के प्रमुख व्रत-त्योहार:

5 जून 2023 (सोमवार): आषाढ़ मास आरम्भ:ज्येष्ठ पूर्णिमा के साथ ज्येष्ठ माह समाप्त हो जाएगा. ज्येष्ठ के बाद आषाढ़ माह की शुरुआत होगी. हिंदू कैलेंडर के मुताबिक ज्येष्ठ चौथा महीना होता है. ऐसी मान्यता है कि इस मास में सभी देवी देवता विश्राम करते हैं.

18 जून 2023 (रविवार): आषाढ़ अमावस्या:आषाढ़ अमावस्या के दिन पवित्र नदी में स्नान करने का विशेष महत्व बताया गया है. आषाढ़ अमावस्या के दिन पवित्र नदियों में स्नान करने के बाद पितरों का तर्पण किया जाता है. किसान अपनी खेती किसानी के उपकरणों की पूजा भी करते हैं.

19 जून 2023 (सोमवार): आषाढ़ नवरात्रि (गुप्त नवरात्रि) प्रारंभ:मान्यताओं के मुताबिक चैत्र और अश्विन नवरात्रि में शक्ति के नौ पावन स्वरूपों की पूजा अर्चना की जाती है. जबकि गुप्त नवरात्रि में देवी दुर्गा के दस दिव्य स्वरूप की पूजा की जाती है.

29 जून 2023 (गुरुवार) देवशयनी एकादशी:आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को देवशयनी एकादशी कहते हैं. साल की सभी एकादशी में यह सबसे महत्वपूर्ण मानी जाती है. देवशयनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु योग निद्रा में चल जाते हैं और सृष्टि का भार शंकर भगवान पर होता है.

ये भी पढ़ें:Festivals in June 2023: इस दिन ज्येष्ठ पूर्णिमा, कालाष्टमी और आषाढ़ अमावस्या, जानें माह के व्रत-त्योहार

नोट: ख़बर मान्यताओं और जानकारी पर आधारित है. ईटीवी भारत किसी प्रकार की मान्यता की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

ये भी पढ़ें:Jyeshta Month Vrat Festivals 2023: ज्येष्ठ महीने के त्योहारों को लेकर है कन्फ्यूजन ? तो यहां देखें पूरी लिस्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details