नई दिल्ली: राजधानी में शुक्रवार शाम 6 बजे चुनाव प्रचार का शोर थम गया, लेकिन प्रचार खत्म होने के 24 घंटे बाद भी नई दिल्ली इलाके में कांग्रेस और बीजेपी के उम्मीदवारों के चुनाव प्रचार से जुड़े विज्ञापन लगे हुए हैं.
मंडी हाउस नई दिल्ली इलाके का प्राइम लोकेशन है, यहां पर एनडीएमसी की तरफ से बोर्ड लगाए गए हैं, जिन पर विज्ञापन दिए जाते हैं. इन्हीं बोर्ड में से दो पर कांग्रेस के अजय माकन और बीजेपी की मीनाक्षी लेखी के विज्ञापन चलते दिख गए. ये दोनों नई दिल्ली से कांग्रेस और बीजेपी के उम्मीदवार हैं.
हिमाचल भवन के ठीक सामने एक डिस्पले बोर्ड पर अजय माकन के प्रचार वाला डिजिटल एड चल रहा है, जिस के जरिए वोट अपील की जा रही है. वहीं थोड़ी दूर पर बंगाली मार्केट जाने वाले रास्ते के पास लगे एनडीएमसी के डिस्प्ले बोर्ड पर अजय माकन और मीनाक्षी लेखी दोनों का चुनाव विज्ञापन डिस्प्ले हो रहा है.
मंडी हाऊस इलाके में लगे हैं बीजेपी-कांग्रेस के प्रचार वाले विज्ञापन अजय माकन के विज्ञापन में लिखा है कि वोट दें बेदाग नाम को कांग्रेस के अजय माकन को. इसके बाद नई दिल्ली से उन्हें कांग्रेस का प्रत्याशी बताया गया है. इसके बाद इसमें मीनाक्षी लेखी का विज्ञापन आता है, जिनके काम की जानकारी देते हुए दिखाया जा रहा है कि उन्होंने नेत्रहीन स्कूल आर.के.पुरम में भी सांसद निधि से काम करवाया. उन्होंने ओपन जिम समर्पित किया. इसके साथ ही वोट देने की अपील की गई है.
अजय माकन के विज्ञापन में अजय माकन की बड़ी तस्वीर के साथ ऊपर कोने में सोनिया गांधी राहुल गांधी और मनमोहन सिंह की तस्वीर है, वही मीनाक्षी लेखी के विज्ञापन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी तस्वीर है और ऊपर में लिखा है फिर एक बार मोदी सरकार.
चुनाव प्रचार खत्म होने के 24 घंटे बाद भी खुले तौर पर चल रहे ये चुनाव आयोग की बड़ी लापरवाही को दर्शाते हैं. इससे ये भी पता चलता है कि ये आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है, जिसमें एनडीएमसी की लापरवाही साफ तौर पर सामने आ रही है.