नई दिल्ली:डीयू में दूसरी कट ऑफ लिस्ट के अंतर्गत एडमिशन बंद हो चुके हैं. अब तीसरी कट ऑफ लिस्ट जारी होगी, जिसके बाद एडमिशन प्रक्रिया फिर से शुरू होगी. अब तक दिल्ली विश्वविद्यालय में 36850 छात्रों के एडमिशन हो चुके हैं. वहीं 751 छात्रों ने अपने एडमिशन कैंसिल कर दिए हैं. इसके अलावा 3069 एडमिशन दूसरी कटऑफ लिस्ट के अंतर्गत रद्द किए गए हैं.
जल्द शुरु होंगे दो नए कोर्स
दाखिला प्रक्रिया शुरू होने के बाद सामने आया कि सबसे ज्यादा बीए प्रोग्राम के कोर्सों में छात्रों का रुझान देखने को मिल रहा है.
वहीं दिल्ली विश्वविद्यालय के टॉप कॉलेजों में से एक हंसराज कॉलेज में बीए प्रोग्राम के लिए बहुत कम सीटें बची हैं. कॉलेज में पॉलिटिकल साइंस ऑनर्स और ऑनर्स फिलॉस्फी विषय नहीं होने के कारण छात्रों में निराशा है. बताया जा रहा है कि अब उन छात्रों को निराश होने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि जल्द ही कॉलेज में यह दोनों विषय के कोर्स शुरू किए जा सकते हैं
कॉलेज की तरफ से डीयू को किया गया आवेदन
हंसराज कॉलेज की एडमिशन कन्वीनर डॉक्टर भानु शर्मा ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि कॉलेज की तरफ से दोनों विषयों के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय को आवेदन किया जा चुका है, जिसके तहत जल्द कॉलेज में यह दोनों विषय के कोर्स शुरू किए जा सकते हैं. साथ ही बीए प्रोग्राम के लिए भी सीटें बढ़ाई जा सकती हैं.