नई दिल्ली:दिल्ली के वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने बुधवार को विधानसभा में बजट पेश करते हुए कहा कि दिल्ली को साफ सुथरा और प्रदूषण रहित बनाने के लिए इस बार बजट में 21 हजार करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. साफ, सुथरी और आधुनिक दिल्ली की थीम वाला बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि राजधानी में स्थित कूड़े के तीनों पहाड़ों को दो साल में समाप्त कर दिया जाएगा. दिसंबर 2023 तक ओखला लैंडफिल साइट, दिसंबर 2024 तक गाजीपुर लैंडफिल साइट और मार्च 2024 तक भलस्वा लैंडफिल साइट को समाप्त किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि यह हम डेडलाइन दे रहे हैं और ऐसा करके दिखाएंगे. दिल्ली की सभी सड़कों को धूल मुक्त बनाने के लिए सरकार एंटी-स्मॉग गन और वाटर स्प्रिंक्लर का इस्तेमाल भी करेगी. दिल्ली की सड़कों के सुंदरीकरण और अपग्रेडेशन की यह योजना कुल 10 सालों की है. वहीं यातायात को सुचारू करने के लिए सड़कों व फुटपाथों की व्यवस्था को सुधारा जाएगा.