दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अग्निकांड: आग में झुलसने से बर्मा के 2 तीर्थयात्री की मौत

नई दिल्ली: म्यांमार से भारत में धार्मिक यात्रा करने के लिए आया महिलाओं का ग्रुप भी इस आग की चपेट में आ गया. होटल में लगी आग में इस ग्रुप के 7 लोग फंसे थे जिनमें से दो महिलाओं की मौत हो गई. जबकि दो गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. मरने वाली महिलाओं की शिनाख्त कर ली गई है और उनके शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है.

By

Published : Feb 12, 2019, 7:37 PM IST

Updated : Feb 12, 2019, 11:08 PM IST

आग में झुलस कर बर्मा के 2 तीर्थयात्री की मौत

बौद्ध भिक्षु ज्ञानदीप ने बताया कि म्यांमार से अक्सर धार्मिक यात्रा के लिए लोग भारत आते रहते हैं. इस तरह के कई ग्रुप भारत आते हैं जो बनारस के रास्ते दिल्ली पहुंचते हैं. वह पहले बनारस घूमते हुए दिल्ली आते हैं और फिर यहां से आगरा बोधगया होते हुए वापस म्यांमार लौटते हैं. इसी तरह का यह ग्रुप भारत घूमने के लिए आया हुआ था. यह लोग वाराणसी घूमने के बाद सोमवार को दिल्ली पहुंचे थे. दिल्ली पहुंचकर उन्होंने करोल बाग स्थित अर्पित होटल में कमरा लिया था.

अग्निकांड: आग में झुलस कर बर्मा के 2 तीर्थयात्री की मौत


मदद के लिए पहुंचा बौद्ध भिक्षु
ज्ञानदीप ने बताया कि वह भारत में ही रहते हैं और बौद्ध धर्म को अपना चुके हैं. वह इस ग्रुप की मदद करने के लिए आए हैं. उन्हें इसके बारे में सूचना मिली थी जिसके बाद वह आए उन्हें पता चला कि 7 लोग होटल में ठहरे थे जिनमें से दो महिलाओं की मौत हो गई है. जबकि दो गंभीर रूप से घायल है. उन्होंने बताया कि मरने वाली महिला एवं युद्ध एक ही कमरे में साथ ठहरे हुए थे. उन्होंने बताया कि कुछ अन्य लोग भी घायल है जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है.
अग्निकांड: आग में झुलस कर बर्मा के 2 तीर्थयात्री की मौत


पोस्टमार्टम के बाद में म्यांमार भेजा जाएगा शव
ज्ञानदीप ने बताया कि दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में हो रहे इस पोस्टमार्टम के बाद उन्हें यह दोनों शव म्यांमार भिजवाने हैं. इसके लिए उन्हें व्यवस्था करने को कहा गया है. उन्होंने बताया की हादसे में मरने वाली दोनों महिलाओं के परिवार के सदस्य यहां पर फिलहाल नहीं आ सकते हैं. इसलिए इन दोनों शवों को वहां भेजने का काम कर रहे हैं.
Last Updated : Feb 12, 2019, 11:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details