दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबाद में संत सनातन कुंभ का हुआ आयोजन, 700 से ज्यादा संतों ने की शिरकत

दूधेश्वर नाथ मंदिर के महंत श्री नारायण गिरी का कहना है कि साधु संतों के उद्धार के लिए और देश के भले के लिए सनातन कुंभ रखा गया है.

By

Published : Jul 7, 2019, 7:42 PM IST

Saint Sanatan Kumbha has been organized.


नई दिल्ली/ गाजियाबाद: यूपी के गाजियाबाद के प्राचीन दूधेश्वर नाथ मंदिर में संत सनातन कुंभ का आयोजन किया गया है. इस में सड़क एवं परिवहन राज्य मंत्री वीके सिंह ने भी शिरकत की.

वी के सिंह, केंद्रीय मंत्री से बातचीत
संत सनातन कुंभ में राम मंदिर से लेकर संत समाज के उद्धार के लिए चर्चा की गई.खास बात यह है कि सनातन कुंभ में किन्नर संत भी मौजूद है.


संत सनातन कुंभ में किन्नर महंत भवानी भी शामिल हुई और उनको सम्मानित भी किया गया. उन्होंने कहा कि संत सिर्फ संत होता है. किन्नर किसी दूसरे ग्रह से नहीं आता. वह भी हमारे बीच का ही हिस्सा होता है. इसलिए किसी तरह का भेदभाव संत समाज नहीं करता है.


वहीं इस धर्म संसद में गाजियाबाद के सांसद और सड़क एवं परिवहन राज्य मंत्री वीके सिंह भी पहुंचे. उन्होंने कहा कि संत सिर्फ संत होता है. उसमें कोई भेदभाव नहीं होता. उन्होंने संतों को आश्वस्त किया कि सरकार की तरफ से संतों के उद्धार के लिए कार्य किए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details