नई दिल्ली: केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए इस वर्ष के बजट में दिल्ली पुलिस को कुल 7892.86 करोड़ रुपये दिए गए हैं. यह राशि वर्ष 2018 के मुकाबले लगभग 400 करोड़ ज्यादा है. इस राशि का इस्तेमाल एक तरफ जहां दिल्ली पुलिस को मजबूत करने के लिए किया जाएगा तो दूसरी तरफ महिलाओं की सुरक्षा में भी इसका इस्तेमाल किया जाएगा.
बजट 2019: दिल्ली पुलिस को मिला 7892.86 करोड़ - finance
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सरकार का पहला बजट पेश किया. इसमें दिल्ली पुलिस को बजट में कुल 7892.86 करोड़ रुपये दिए गए हैं.
आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सरकार का पहला बजट पेश किया. इसमें दिल्ली पुलिस को बजट में कुल 7892.86 करोड़ रुपये दिए गए हैं. यह राशि बीते वर्ष के मुकाबले 6 फ़ीसदी ज्यादा है. वर्ष 2018 में दिल्ली पुलिस को 7496 करोड़ रुपये की कुल राशि दी गई थी. आवंटित की गई राशि में से 7465 करोड़ रुपये दिल्ली पुलिस के राजस्व एवं प्रशासनिक खर्च के लिए दिए गए हैं, जबकि 412 करोड़ की राशि दिल्ली पुलिस को विकसित करने एवं तकनीकी मजबूती के लिए दिए गए हैं.
अंतरिम बजट के बराबर मिली राशि
दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि चुनाव से पूर्व जारी अंतरिम बजट में भी उन्हें यह राशि दी गई थी. इस बार मिले अतिरिक्त 400 करोड़ से दिल्ली पुलिस को मजबूत करने का काम किया जाएगा. ताकि आने वाले समय में अपराध के खिलाफ लड़ने में पुलिस अत्याधुनिक उपकरणों और तकनीक से लैस हो सके. इसके अलावा 11 करोड़ रुपये की राशि दिल्ली पुलिस को इस बार के बजट में निर्भया फंड के लिए मिली है, जिसका इस्तेमाल महिलाओं की सुरक्षा बढ़ाने में किया जाएगा.