हैदराबाद: वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले में Quinton de Kock ने Black Lives Matter के लिए घुटना टेकने से इनकार कर दिया था. इसी वजह से उन्हें प्लेइंग इलेवन से भी बाहर कर दिया गया था.
नस्लभेदी अभियान Black Lives Matter के लिए घुटने टेकने के लिए बोर्ड का यह एलान वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ मैच से एक दिन पहले आया था. ऐसे में अचानक डी कॉक ने खुद को मैच के लिए अनुपलब्ध बताया था.
वहीं, बाद में खबर आई कि डिकॉक को प्लेइंग इलेवन में इसलिए नहीं शामिल किया गया है, क्योंकि उन्होंने इस अभियान को अपना समर्थन नहीं दिया था.
बताते चलें, कॉक ने पूरे मामले पर अब पहली बार चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने माफी के साथ शुरुआत करते हुए कहा, मैं अपने साथी खिलाड़ियों और सभी फैंस से माफी मांगता हूं. मैं कभी भी इसे बड़ा मुद्दा नहीं बनाना चाहता था.
यह भी पढ़ें:खबर मिलने पर एक टीम के रूप में हमें धक्का लगा, डिकॉक के पीछे हटने पर बोले बावुमा
उन्होंने कहा, रेसिज्म के खिलाफ आवाज उठाने का महत्व मैं अच्छी तरह से जानता हूं. मुझे ये भी पता है कि एक प्लेयर के तौर हमारे ऊपर इसको लेकर काफी बड़ी जिम्मेदारी होती है.
डिकॉक ने कहा, अगर मेरे घुटने टेकने से लोगों के अंदर जागरुकता फैलती है, तो फिर मैं खुशी-खुशी ये करूंगा. वेस्टइंडीज के खिलाफ न खेलकर मेरा किसी की भावनाओं को आहत पहुंचाने का इरादा नहीं था. मैं इसके लिए माफी मांगता हूं. बोर्ड के साथ मेरी बात हुई, जो काफी इमोशनल रही.
यह भी पढ़ें:Pak vs WI: पाक महिला प्री-वेस्टइंडीज सीरीज कैंप के 3 सदस्य कोरोना पॉजिटिव
डिकॉक ने कहा, मुझे लगता है कि अगर ये पहले हो जाता तो ठीक रहता. क्योंकि मैच के दिन ऐसा नहीं होना चाहिए था. मुझे काफी कुछ कहा गया, यहां तक कि रेसिस्ट भी कहा गया. लेकिन मैं ऐसा नहीं हूं. जब भी हम वर्ल्ड कप में जाते हैं तो ऐसा कुछ ड्रॉमा जरूर होता है, जो नहीं होना चाहिए.
एडम गिलक्रिस्ट भी बचाव में उतरे थे
अश्वेत लोगों के साथ हो रहे रंगभेद को दूर के करने के लिए 'ब्लैक लाइव्स मैटर' आंदोलन को टी-20 वर्ल्ड कप में जोर-शोर से चलाया जा रहा है. क्योंकि खेल ही लोगों को रंग, धर्म और भाषा के बिना एक दूसरे के साथ खेलने की प्रेरणा देता है.
यह भी पढ़ें:'ब्लैक लाइव्स मैटर' आंदोलन: वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच न खेलने पर एडम गिलक्रिस्ट ने क्विंटन डी कॉक का किया बचाव
गिलक्रिस्ट ने बुधवार को एक चैनत को बताया, मुझे लगता है कि क्विंटन डी कॉक ब्लैक लाइव्स मैटर आंदोलन का समर्थक होने के साथ देश में अश्वेत लोगों के साथ खड़े रहे हैं. वहीं, अगर आपके सहयोग से ऐसे लोग मजबूत होते हैं, तो आप उनकी जरूर मदद करें.
वर्ल्ड क्रिकेट में भी मचा हाहाकार
- डी कॉक के मुद्दे पर भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने एक तस्वीर के साथ ट्वीट किया, क्विंटन डी कॉक बीएलएम (ब्लैक लाइव्स मैटर) आंदोलन पर अपनी रुख के कारण नहीं खेल रहे हैं.
- वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने कहा, कुछ आंतरिक मुद्दे हो सकते हैं.
- वॉटसन ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, बहुत बड़ा झटका, टीम के अंदर कुछ तो चल रहा होगा.
- इसके अलावा इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने डी कॉक का समर्थन करते हुए ट्वीट किया, निश्चित रूप से यह तय करने का अधिकार व्यक्ति पर निर्भर करता है कि वह किसी भी आंदोलन में शामिल होना चाहता है या नहीं.
- एक क्रिकेट बोर्ड को खिलाड़ियों से ऐसा करने का अनुरोध करना चाहिए, लेकिन अगर खिलाड़ी ऐसा नहीं करना चाहता है तो उसे क्रिकेट खेलना नहीं रोकना चाहिए. इससे पहले भारतीय टीम ने भी पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को पहले मैच से पूर्व ब्लैक लाइव्स मैटर वैश्विक मुहिम के तहत घुटने के बल बैठकर नस्लवाद का विरोध किया था.