बार्सिलोना-रियल मेड्रिड नहीं बल्कि इस टीम के दीवाने हैं राहुल गांधी, खुद बताई वजह - राहुल गांधी
कांग्रेस प्रेसिडेंट राहुल गांधी फुटबॉल के बहुत बड़े फैन हैं. उन्होंने खुद बताया है कि वे क्रिस्टियानो रोनाल्डो को काफी पसंद करते हैं.
rahul
इंफाल : राहुल गांधी की फेवरेट टीम जुवेंटस है क्योंकि इस टीम में रोनाल्डो हैं. उन्होंने मणिपुर की राजधानी इंफाल में हुए 'डायलॉग फॉर डेमोक्रेसी' नाम के एक कार्यक्रम में ये बातें कही थीं.
आपको बता दें कि उनसे पूछा गया था कि बार्सिलोना और रियल मेड्रिड में से किसे ज्यादा पसंद करते हैं तो उन्होंने कहा कि इन दोनों में से किसी एक को पसंद करने के बजाए वे लॉस ब्लैंक्स का नाम लेंगे. उन्होंने कहा,"मैं जुवेंटस का फैन हूं लेकिन अगर रियल मेड्रिड और बार्सिलोना में से किसी एक को चुनना हो तो मैं रियल मेड्रिड को चुनूंगा."
उन्होंने आगे कहा,"जब तक रोनाल्डो रियल मेड्रिड में थे तबतक मैं रियल मेड्रिड का फैन था." आपको बता दें कि रोनाल्डो ने कई सालों तक रियल मेड्रिड की ओर से खेला था उसके बाद साल 2018 में वे जुवेंटस से जुड़ गए थे.