दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

हंसिनी ने टोक्यो ओलंपिक की सबसे युवा खिलाड़ी को हराकर ITTF खिताब जीता - आईटीटीएफ खिताब

भारत की हंसिनी मथान राजन ने सीरिया की हेंड जाजा को हराकर अम्मान में चल रहा आईटीटीएफ होप्स एंड चैलेंज टेबल टेनिस टूर्नामेंट जीत लिया. हेंड टोक्यो ओलंपिक में सबसे युवा खिलाड़ी थीं.

Hansini Mathan Rajan  Hansini Mathan Rajan IITF  Hansini Mathan Rajan India  एशियाई टेबल टेनिस संघ  Hend Zaza  table tennis  Sports News  खेल समाचार  टोक्यो ओलंपिक  आईटीटीएफ खिताब  हंसिनी मथान राजन
Hansini Mathan Rajan

By

Published : Dec 17, 2021, 3:52 PM IST

Updated : Dec 22, 2021, 6:15 PM IST

नई दिल्ली:हंसिनी मथान राजन ने अम्मान में साल 2021 आईटीटीएफ होप्स एंड चैलेंज टेबल टेनिस टूर्नामेंट में लड़कियों के एकल वर्ग को जीतने के लिए इस साल के टोक्यो ओलंपिक के सबसे कम उम्र के एथलीट सीरिया के हेंड जाजा को हराया.

बता दें, अंडर-12 वर्ग में खेलते हुए, मौजूदा कैडेट राष्ट्रीय चैंपियन ने 14 दिसंबर को खेले गए फाइनल में जाजा को 11-6, 11-8, 6-11, 11-6 से हराया. पार्थ प्रभाकर ने लड़कों के एकल वर्ग में भारत की प्रविष्टि की थी. ईरान के कोमिल निकनेजाद दिवशाली ने जीता.

यह भी पढ़ें:NCA में फिटनेस पर ध्यान दे रहे भारतीय खिलाड़ी रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा

एशियाई टेबल टेनिस संघ द्वारा आयोजित शिविर के लिए अम्मान में रुकी हंसिनी ने कहा, फाइनल प्रतियोगिता का उनका सबसे कठिन मैच था. उन्होंने कहा, मुझे पता था कि मेरा प्रतिद्वंद्वी इस साल की शुरुआत में ओलंपिक में गया था. लेकिन मैंने उसे खेलते समय इसके बारे में नहीं सोचा था. कोई दबाव नहीं था और मैंने बस अपना खेल खेला. 12 साल की एथलीट राजन ने कहा, वे अपने बैकहैंड को अपने खेल का सबसे मजबूत पहलू मानती हैं.

यह भी पढ़ें:PAK vs WI: पाकिस्तान ने किया वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ

टूर्नामेंट के दौरान, उनके साथ उनकी मां और कोच ममता प्रभु भी थीं, जो भारत की पूर्व खिलाड़ी भी हैं. चेन्नई की हंसिनी ने अक्टूबर में मस्कट में लड़कियों के अंडर-13 वर्ग में जीत के साथ अपना दूसरा आईटीटीएफ वर्ल्ड यूथ सीरीज खिताब भी हासिल किया था. उन्होंने सितंबर में ट्यूनीशिया में अपना पहला यूथ सीरीज खिताब जीता था. वह भारत के महान शरत कमल के पिता श्रीनिवास राव और चाचा मुरलीधर राव द्वारा प्रशिक्षित हैं.

यह भी पढ़ें:Watch Video: USA में स्नोबोर्डिंग का शानदार नजारा

मथान राजन की मां प्रतिभा ने भारत के अब तक के सबसे बेहतरीन पैडलर का जिक्र करते हुए कहा, जब से उसने सात साल की उम्र में खेल खेलना शुरू किया है, उसने शरथ कमल की ओर देखा है. अम्मान में शिविर के बाद, हंसिनी राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम खेलने के लिए भारत लौटेंगी.

Last Updated : Dec 22, 2021, 6:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details