दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

हैमिल्टन टी-20 को जीतते ही भारतीय टीम के नाम हो जाएगा ये बड़ा रिकॉर्ड, जानिए क्या?

भारतीय टीम और न्यूजीलैंड टीम के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज न्यूजीलैंड में खेली जा रही है, जिसमें भारतीय टीम ने शुरूआती दो मैच जो कि ईडेन पार्क, ऑकलैंड में खेले गए थे उनमें जीत दर्ज कर सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है.

NZvsIND
NZvsIND

By

Published : Jan 27, 2020, 5:29 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 4:10 AM IST

हैदराबाद:साल की शुरूआत में ही ऑस्ट्रलियाई टीम को धूल चटाने के बाद भारतीय टीम का अगला लक्ष्य है न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ सीरीज जीत. वहीं इस सीरीज में पहले से ही टीम इंडिया दो मैच जीतकर एडवांटेज पर है. अब एक और मैच जीतकर ये श्रंखला अपने नाम करने के काफी करीब है विराट सेना.

विकेट लेने के बाद जश्न मनाते भारतीय टीम
अभी कई परिक्षाएं हैं बाकीभारतीय टीम और न्यूजीलैंड टीम के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज न्यूजीलैंड में खेली जा रही है, जिसमें भारतीय टीम ने शुरूआती दो मैच जो कि ईडेन पार्क, ऑकलैंड में खेले गए थे उनमें जीत दर्ज कर सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है अब एक और मैच जीतते ही ये सीरीज भारत के नाम हो जाएगी. ये सीरीज जीतते ही भारतीय टीम पहली बार न्यूजीलैंड की धरती पर कीवियों के खिलाफ द्विपक्षीय टी-20 इंटरनेशनल सीरीज फतह कर लेगी. बता दे कि भारत अब तक न्यूजीलैंड की धरती पर द्विपक्षीय टी-20 इंटरनेशनल सीरीज नहीं जीत पाया है.
न्यूजीलैंड में टीम इंडिया का रिकॉर्ड (टी-20I)
अब तीसरा टी-20 हैमिल्टन में खेला जाना है. वहीं सीरीज के दो मैचों कि बात करें तो पहले मैच में भारतीय टीम मे न्यूजीलैंड को 6 विकटों से हराया था और दूसरे मैच में 7 विकटों से मैच जीता था. अब तीसरा मैच जीतते ही भारतीय टीम इतिहास रच देगी जिसके बाद भारत के पास न्यूजीलैंड की धरती पर पहली बार कोई द्विपक्षीय टी-20 इंटरनेशनल सीरीज जीतने का मौका होगा.
न्यूजीलैंड में टीम इंडिया का रिकॉर्ड (टी-20I)
इससे पहले भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो द्विपक्षीय टी-20 इंटरनेशनल सीरीज खेली गई हैं वहीं दोनों ही सीरीजों में बारत को हार का सामना करना पड़ा था. सबसे पहले साल 2008-2009 में खेली गई सीरीज में भारत को 0-2 से हार झेलनी पड़ी थी. इसके बाद भारत को 2018-2019 में खेली गई टी-20 इंटरनेशनल सीरीज में न्यूजीलैंड ने 2-1 से हराया था.
न्यूजीलैंड में टीम इंडिया का रिकॉर्ड (टी-20I)

न्यूजीलैंड की धरती पर भारत को 3 टी-20 इंटरनेशनल मैच में जीत मिली है. जबकि चार मैचों में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को हराया है.

न्यूजीलैंड में टीम इंडिया का रिकॉर्ड (टी-20I)

तीसरा टी-20 इंटरनेशनल मैच बुधवार 29 जनवरी को हेमिल्टन के मैदान पर खेला जाएगा. हेमिल्टन मैदान की पिच से भारत को सावधान रहना होगा. इस मैदान पर स्विंग गेंदबाजों को मदद मिलती है. हालांकि भारत के पास भी ऐसे गेंदबाज हैं जो हेमिल्टन के मैदान पर न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को मुश्किल में डाल सकते हैं.

Last Updated : Feb 28, 2020, 4:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details