नई दिल्ली : पाकिस्तान के साथ बढ़ते राजनयिक तनाव के बीच ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन (AITA) अंतररार्ष्ट्रीय टेनिस महासंघ (ITF) से अनुरोध कर सकता है कि वह अगले महीने इस्लामाबाद में होने वाले डेविस कप मुकाबलों का आयोजन किसी तटस्थ स्थान पर करे.
जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाला अनुच्छेद 370 केंद्र सरकार द्वारा हटाए जाने के बाद पाकिस्तान ने भारत के साथ राजनयिक संबंध कम करने का फैसला लिया. पाकिस्तान में भारत के दूत से भी देश छोड़ने को कहा गया.
ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन का लोगो एआईटीए महासचिव हिरण्यमय चटर्जी ने कहा, 'इससे मैच पर असर पड़ सकता है. अभी कुछ कहना जल्दबाजी है, लेकिन मैं एक दो दिन इंतजार करूंगा.
स्मिथ को दोबारा कप्तान बनाने के मूड में नहीं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया
इसके बाद हम अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ से हालात पर गौर करके फैसला लेने का अनुरोध करेंगे. जरूरत पड़ने पर तटस्थ स्थान पर मुकाबला कराने का अनुरोध किया जाएगा.' डेविस कप मुकाबले 14 और 15 सितंबर को होने है. महासंघ ने खिलाड़ियों के लिए वीजा लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
पाकिस्तान नहीं देगा वीजा तो कैसे जाएंगे खिलाड़ी ?
हिरण्यमय चटर्जी ने कहा, ' पाकिस्तान वीजा नहीं देता है तो हम वहां कैसे जाएंगे. हो सकता है कि वे वीजा नहीं दे. यदि वीजा दे भी देता है तो क्या वे हमें पर्याप्त सुरक्षा दे सकेंगे.' भारतीय डेविस कप टीम आखिरी बार 1964 में पाकिस्तान गई थी. दोनों देशों के द्विपक्षीय क्रिकेट संबंध 2008 के मुंबई आतंकी हमले के बाद से बंद है.